खुदा हाफिज एक्टर विद्युत जामवाल ने 10 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर एक्टर ने हिमालय की वादियों से अपनी लेटेस्ट और न्यूड फोटोज़ शेयर कीं. किसी को विद्युत का ये न्यूड फोटोज़ पसंद आई, तो कुछ को उनका यह अंदाज़ अच्छा नहीं लगा. एक्टर अभिनव शुक्ल भी उन्हीं लोगों में एक हैं. जिन्हें विद्युत का पेड़ के पास बैठकर आग जलाना अच्छा नहीं लगा.
बीते 10 दिसंबर को विद्युत जामवाल का 43वां जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के मौके पर विद्युत अपने काम से ब्रेक लेकर हिमालय के पहाड़ों पर एकांत समय बिताने के लिए चले गए. अपने को रिट्रीट करने के दौरान एक्टर ने अपनी लाइफ से जुडी कुछ कैंडिड फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
हिमालयन रेंज पर अकेले अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए विद्युत ने अपनी बोल्ड और न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन बोल्ड और न्यूड फोटोज़ के साथ एक्टर ने नोट भी शेयर किया है.
शेयर की गई एक तस्वीर में पेड़ के पास बैठकर आग जला रहे हैं. विद्युत का ऐसा करना टीवी एक्टर अभिनव शुक्ल को रास नहीं आया. और उन्होंने 'कमांडो' एक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई.
कमांडो एक्टर कीआलोचना करते हुए अभिनव शुक्ल ने लिखा- नेचर से जुड़ना अच्छी बात है. आप क्या खा रहे है, आप क्या पहन रहे हैं, ये आपकी पर्सनल चॉइस है, लेकिन पेड़ के पास बैठकर आग जलाना नेचर के लिए ठीक नहीं हैं. ऐसा करना कैम्पिंग/आउटडोर एथिक्स के विरुद्ध है (जब तक कि सर्वाइव करने के लिए इसकी आवश्यकता न हो).
ये स्टोन स्टोव देखने में अच्छा नहीं लग रहा है, यदि आपके पास 6-7 दिनों की लक्ज़री है तो डकोटा फायर बहुत अच्छी होती! मुझे लगता है कि बुशक्राफ्ट सभी स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए. अभिनव शुक्ल की इस पोस्ट के बाद अधिकतर यूजर्स विद्युत को खरी खोटी सुना रहे हैं और अभिनव को सपोर्ट कर रहे हैं.