Close

अभिनव शुक्ला ने बांह में करवाया दोनों बेटियों के नाम का टैटू, जीवा और एधा पर यूं लुटाया प्यार, रुबीना दिलैक ने इसे बताया प्राउड मोमेंट (Abhinav Shukla inks the initials of his two little angels, Edhaa and Jeeva, Rubina Dilaik calls this ‘A Proud Moment’)

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने पिछले साल 27 नवंबर को जुड़वां बेटियों का स्वागत किया था, जिनका नाम उन्होंने जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) रखा है. कपल फिलहाल पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहा है. प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस करने के साथ ही रूबीना और अभिनव अपनी दोनों बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताते हैं और डेडिकेटेड पेरेंट्स बन गए हैं. और अब पापा अभिनव शुक्ला ने बेटियों के लिए कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस भी खुश हो गए हैं.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला फिलहाल टीवी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा (Reality show, Pati Patni Aur Panga) में नज़र आ रहे हैं. टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल के कंटेस्टेंट्स वाला ये शो अपने खास फॉर्मेट की वजह से लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसके हाल के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया, जिसने शो को इमोशनल ट्विस्ट दे दिया. इस टास्क के तहत पतियों को अपनी वाइफ या किसी फैमिली मेम्बर का टैटू बनवाने के लिए कहा गया. 

इस टास्क के तहत दिल को छू लेनेवाले मोमेंट के तहत अभिनव ने अपनी बांह पर अपनी दोनों बेटियों जीवा और एधा के नाम के इनिशियल का टैटू (Abhinav Shukla inkes the initials of his daughters) करवाया. ये मोमेंट इतना खूबसूरत था जो पापा अभिनव के फादर्स लव को शोकेस करता है और इस एक पल ने रियलिटी शो के टास्क को इमोशनल पल में बदल दिया और इसे पर्सनल व मीनिंगफुल बना दिया.

अभिनव के इस जेस्चर से वाइफ रुबीना दिलैक इमोशनल हो गईं. उन्होंने जब देखा कि अभिनव ने टास्क के तहत दोनों बेटियों का नाम टैटू करवाया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इसे लाइफ का सबसे प्राउड मोमेंट बताया. 

अभिनव का ये मोमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस अब कमेंट सेक्शन में कपल और उनकी दोनों प्रिंसेस पर प्यार लुटा रहे हैं. वो अब 'परफेक्ट फैमिली मैन', 'डैड गोल्स' लिखकर अभिनव पर भी प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/