बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद ही इस बात का खुलासा कि जब वो नशे (Drunk) में होते हैं तो बहुत अजीब हरकत करने लगते हैं. चलिए है आपको बताए हैं अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही किस्सा, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपनी शानदार एक्टिंग, कॉमेडी, स्टंट के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी इंडस्ट्री में मशहूर हैं. बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही उन्हें इंडस्ट्री का फिटेस्ट एक्टर भी कहते हैं. लेकिन क्या आप ये विश्वास करेंगे कि अक्षय कुमार नशा भी करते हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ ये किस्सा आज का नहीं है. बरसों पुराना है. अब तो ये बात पूरी इंडस्ट्री को पता है कि अक्षय कुमार नशा नहीं करते हैं. बरसों पहले अक्षय कुमार अपनी किसी फिल्म का प्रमोशन करने सलमान खान के शो 'दस का दम' में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे.

शो के दौरान अक्षय कुमार ने बताया- वैसे तो मैं कोई नशा करता नहीं हूं. लेकिन कभी-कभी वाइन ले लेता हूं. वाइन के एक ड्रिंक से मुझे बड़ा हो जाता है और मेरा सिर घूमने लगता है.

लेकिन इसके बाद मैं बहुत अजीब हरकत करने लगता हूं.नशे चढ़ते ही मैं अपनी औकात पर आ जाता हूं और कुकिंग करने लगता हूं. मैं बस फिर तो मैं खूब सारी अलग-अलग डिश बनाता हूं.

मैं केवल खाना ही नहीं बनाता बल्कि वाइफ ट्विंकल को टेस्ट भी करवाता हूं, देखो मैंने ये कुक किया और वो बेचारी... एक्टर का ये किस्सा सुन सलमान हंसी छूट जाती है.