बीते कल बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Seth) का सेठ का जन्मदिन था. दोनों ने एकसाथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebration Together) किया. टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita dutta) ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बीते कल काजोल का 51वा जन्मदिन था. एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे इस साल अपने करीब लोगों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. दिलचस्प बात है कि एक्ट्रेस ने अपनी खुशी के इस मौके को एक्टर वत्सल सेठ के साथ सेलिब्रेट किया. असल में वत्सल सेठ का जन्मदिन भी 5 अगस्त को ही आता है.

और अब टीवी एक्ट्रेस और वत्सल सेठ की वाइफ इशिता दत्ता ने सोशल मीडिया पर काजोल और हसबैंड वत्सल सेठ के कोजी बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर की हैं. Cheerful सेलिब्रेशन की इन फोटोज में काजोल और वत्सल सेठ ने मिलकर 5 केक काटे हैं.

दूसरी फोटो में काजोल, इशिता और वत्सल के साथ पोज दे रही हैं. अपने बर्थडे की इन तस्वीरों में रेड कलर की ड्रेस पहने हुए और बालों का बन बनाए हुए बहुत खूबसूरत लग रहा हैं. तीसरी फोटो में एक्ट्रेस इशिता के साथ और चाय का सिप लेते हुए पोज दे रही हैं. चौथी फोटो में वत्सल और इशिता एक साथ पोज देते ए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इशिता ने कैप्शन में लिखा ये मेरे दोनों फेवरेट्स को हैप्पी बर्थडे.
