एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने अपने बेटे सूफी को सोशल मीडिया से कोसों दूर रखा हुआ है. जब से नकुल और जानकी के बेटे सूफी का जन्म हुआ है, तब से लेकर आज तक कपल ने अपने लाडले की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है. अब जब कपल का बेटा 7 महीने का गया है, तो एक्टर और उनकी पत्नी जानकी ने बेटे सूफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर है. सूफी की क्यूट फोटोज़ को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. इन फोटोज में नन्हा सूफी हू-ब-हू पिता नकुल की कार्बन कॉपी लग रहे हैं.
टीवी एक्टर नकुल पारेख और उनकी सिंगर पत्नी जानकी पारेख इसी साल फरवरी में बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं. लेकिन कपल ने अपने बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पे साझा नहीं की. फैंस भी बड़ी बेताबी से कपल के बेबी बॉय को देखने का इंतज़ार कर रहे है. कपल ने 3 सितम्बर को अपने 7 महीने के बेटे सूफी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने फैंस के साथ बेटे सूफी का एक वीडियो भी शेयर किया है.
नकुल और जानकी द्वारा सूफी की शेयर की गई क्यूट तस्वीरों को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. इन क्यूट फोटोज में बेबी बॉय सूफी की नीली आंखें और सुनहरे बाल देखकर फैंस आश्चर्य में हैं कि सूफी बिलकुल इश्कबाज़ फेम एक्टर नकुल मेहता की कार्बन कॉपी हैं.
अगर आपको विश्वास नहीं होता है, तो आप खुद ही देख लीजिए. एक्टर नकुल मेहता की ये तस्वीरें मां की गोद में बैठे छोटे से नकुल बिल्कुल सूफी जैसे ही लग रहे हैं
सोशल मीडिया पर शेयर की गई नन्हे सूफी की क्यूट तस्वीरें सबका दिल जीत रही हैं. सूफी की आंखें अपने पिता नकुल की तरह है, लेकिन बाल सुनहरे हैं. बता दें कि बेशक आज नकुल मेहता के बालों का रंग काला हैं, लेकिन जब वो सूफी की तरह छोटे थे, तो उनके बालों का रंग भी बेटे सूफी की तरह सुनहरा था.नकुल ने इंस्टाग्राम पर बचपन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके लाइट ब्राउन के बाल नज़र आ रहे हैं.
इतना ही नहीं, एक तस्वीर में नकुल अपने पिता की गोद में हैं. इस तस्वीर को देखकर कह सकते हैं कि पिता-पुत्र की जोड़ी बहुत हद तक मिलती जुलती हैं. उनकी आँखों का रंग भी एक जैसा है. यहां देखिए नकुल मेहता की बचपन की कुछ तस्वीरें जहां वह बिल्कुल सूफी की तरह लग रहे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम