फ़िल्म खट्टा मीठा, खूबसूरत और बातों बातों में अपनी नैचुरल ऐक्टिंग का जलवा बिखेरनेवाले उम्दा कलाकार रंजीतचौधरी का निधन बेहद दुखद है. इन्होंने कई हिंदी सीरीयल्स और ४० से अधिक फ़िल्मों me काम किया था. फ़िलहाल येन्यूयॉर्क में रह रहे थे पर अभी भारत आए हुए थे, उनकी मौत अल्सर के फट जाने के कारण हुई. वे ६४ साल के थे.
उन्होंने सैम एंड मी का स्क्रीन प्ले लिखा और उसमें काम भी किया था.
उनकी कॉमिक टाइमिंग के सभी दीवाने थे, कई हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.
Link Copied