Close

थोड़ा है थोड़े की ज़रूरत है… नहीं रहे ‘ख़ूबसूरत’ ऐक्टर रंजीत चौधरी! (Actor Ranjit Chowdhry Passes Away)

फ़िल्म खट्टा मीठा, खूबसूरत और बातों बातों में अपनी नैचुरल ऐक्टिंग का जलवा बिखेरनेवाले उम्दा कलाकार रंजीतचौधरी का निधन बेहद दुखद है. इन्होंने कई हिंदी सीरीयल्स और ४० से अधिक फ़िल्मों me काम किया था. फ़िलहाल येन्यूयॉर्क में रह रहे थे पर अभी भारत आए हुए थे, उनकी मौत अल्सर के फट जाने के कारण हुई. वे ६४ साल के थे.

ctor Ranjit Chowdhry

उन्होंने सैम एंड मी का स्क्रीन प्ले लिखा और उसमें काम भी किया था.

उनकी कॉमिक टाइमिंग के सभी दीवाने थे, कई हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.

Share this article