संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. फिल्म "गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल" में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के बाद स्टार किड शनाया कपूर को फिल्म मेकर करण जौहर फिल्म में लांच करने के लिए तैयार है. करण जौहर स्टार किड शनाया कपूर को अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के जरिए फिल्मों में लॉन्च करेंगे.
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करन जौहर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कार्नरस्टोन के जरिए फिल्मों में लॉन्च करने के लिए रेडी है. स्टार किड शनाया कपूर इसी साल जुलाई से अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके अलावा और अधिक जानकारी की घोषणा होना बाकी है.
इस सेक्सी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करन जौहर ने लिखा, " शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है. इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ ये एक अद्भुत और अविस्मरणीय जर्नी शुरू होने वाली है."
बहुत पहले से ऐसे ख़बरें सुनने में आ रही थी कि एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया फिल्मों में डेब्यू करने वाली है.
आज उन अफवाहों पर विराम लग गया है और आज सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान हो गया है कि करण जौहर बॉलीवुड में शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं
करन जौहर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उनका उत्साह और रोमांच साफ़ दिखाई दे रहा है
शनाया कपूर ने भी बॉलीवुड डेब्यू के प्रति अपने उत्साह को शेयर करते हुए लिखा, "आज बहुत ग्रेटफुल हार्टफुल के साथ उठी, यहां @dcatalent फैमिली के साथ आगे का शानदार सफर तय करना है. इसी जुलाई को मेरी फर्स्ट फिल्म ahhh!!)@dharmamovies के साथ शुरू होने वाली है. #DCASquad. @karanjohar @apoorva1972 @buntysajdeh @rajeevmasand @udaysinghgauri @dcatalent.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू से बहुत एक्ससाइटेड हैं. सुहाना खान ने शनाया की पोस्ट पर कमेंट भी लिखा है. अंशुल कपूर ने भी शनाया की तस्वीर हार्ट वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है.
एक्टर अनिल कपूर ने भी अपनी शुभकामनाएं अपनी भतीजी शनाया कपूर को देते हुए उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है,"मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं"