Close

#HBD Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार हुए 57 के, करीना कपूर ने ‘गुड न्यूज’ को-स्टार की प्राइसलेस फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, वाणी कपूर ने भी किया विश (Actor turns 57, Kareena Kapoor Shares A Priceless Picture Wishing Her ‘Good Newwz’ Co-Star, Vaani Kapoor Wish Him Also)

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 57वा जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनकी को स्टार्स ने प्राइसलेस फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

बॉलिवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ प्राइसलेस फोटो शेयर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.

कमबख्त इश्क, टशन, ऐतराज, अजनबी और गुड न्यूज जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली करीना ने इंस्टा स्टोरी में एक ब्लैक इन व्हाइट फोटो शेयर की है.

इस प्राइसलेस फोटो में अक्षय और करीना एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ करीना ने कैप्शन भी लिखा है - हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट अक्की. लव यू लॉट्स.

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज फिल्म खेल खेल में को को स्टार वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

कैप्शन में लिखा है - उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई दी है. जो जहां भी जाता ही सभी के चेहरे पर हंसी और ख़ुशी लाता है वो है एक और सिर्फ़ एक.

ऐक्टर ने अपने फैंस को अपने बर्थडे की स्पेशल देते 14 साल बाद डॉयरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कॉलीब्रेट करते हुए अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट की है.

Share this article