Close

फिल्म में रोल के लिए इन सितारों ने खुद को पूरी तरह बदला (Actors Who Transformed Their Bodies Amazingly Just For Movie Roles)

जानिए कि किन एक्टर्स ने फिल्मों और अपने रोल के लिए ये एक्टर्स कैसे खुद को पूरी तरह से बदल दिया.
विकी कौशल vicky kaushal इन दिनों विकी कौशल का लीन एंड थिन लुक सबका ध्यान खींच रहा है. वजह है उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन. विकी कौशल शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही बायोपिक 'ऊधम सिंह' के लिए अपना वजन बेहद कम कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 3 महीने में लगभग 13 किलो वजन घटाया है. बताया जा रहा है कि यह कड़ी मेहनत उन्होंने शहीद उधम सिंह के जवानी के दिनों के रोल में खुद को ढालने के लिए की है. रितिक रोशन Hrithik Roshan अपनी फिट बॉडी के लिए मशहूर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के किरदार को निभाने के लिए बहुत ज़्यादा वजन बढ़ाया था और उसके तुरंत बाद अगली फिल्म क्रिस 3 के लिए 10 हफ्ते में ही अपना वजन कम किया था.   सलमान खान Salman Khan सलमान खान जब फिल्म इंडस्ट्री में जब आए थे, वो बहुत दुबले पतले थे. लेकिन 90 का दशक खत्म होते-होते सलमान खान अपनी फिट और गठी हुई बॉडी के लिए पहचाने जाने लगे. फिर उन्होंने फिल्म सुलतान के लिए बहुत वजन बढ़ा लिया था. लेकिन उसके बाद तुरंत ही उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वजन घटा लिया. अब अपनी अगली फिल्म रेस 3 के लिए सलमान और 8 किलो वजन घटाने वाले हैं. रणदीप हुड्डा Randeep Hooda रणदीप हुड्डा अपनी फिट बॉडी और माचो लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सरबजीत' के लिए उन्होंने अपनी फिजीक में ऐसा बदलाव कर दिया था, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. 'सरबजीत' में लीड रोल के लिए उन्होंने महज 28 दिन में 18 किलो वजन कम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप की हालात ऐसी हो गई थी, कि एकबारगी प्रोडक्शन टीम के क्रू मेंबर भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे. इसके लिए रणदीप ने अपनी डाइट में जबरदस्त बदलाव किया. कई बार तो वे बिना खाना खाए सिर्फ कॉफी पीकर ही दिन गुजार देते थे. आमिर खान Aamir Khan बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने दंगल फिल्म में महावीर फोगाट का जवानी से लेकर बुढ़ापे के किरदार निभाया था. पहले फोगाट के बुढ़ापे के किरदार के लिए उन्होंने अपना वजन 97 किलो तक बढ़ाया. बाद में उनके युवावस्था के हिस्से की शूटिंग के लिए आमिर ने अपना वजन घटाकर 70 किलो कर लिया. इसके लिए उन्हें जिम में जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी और साथ ही अपनी डायट में भारी बदलाव भी करने पड़े. अभिषेक बच्चन Abhishek Bacchan फिल्म गुरू में अभिषेक बच्चन ने धीरूभाई अंबानी का किरदार निभाने के लिए अच्छा-खासा वजन बढ़ाया था और इंडस्ट्रियलिस्ट के रोल में पूरी तरह ढल गए थे.  

Share this article