Close

मम्मी बननेवाली हैं एक्ट्रेस अमृता राव, बेबी बंप के साथ आईं नज़र! (Actress Amrita Rao And Husband RJ Anmol Expecting Their First Baby)

प्यारी एक्ट्रेस अमृता अब मम्मी बननेवाली हैं. आरजे अनमोल को लंबे समय तक डेट करने के बाद अमृता ने उनसे शादी की और फ़िल्मों से दूरी भी बना ली... अब अमृता से जुड़ी एक गुड न्यूज़ आ रही है, उन्हें खार के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जिसमें वो बेबी बंप के साथ नज़र आ रही हैं.

Amrita Rao And Husband RJ Anmol

अमृता और अनमोल अपनी निजी ज़िंदगी में बेहद खुश हैं और वो ज़्यादा सुर्खियों में नहीं रहते. अमृता की प्रेगनेंसी के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं. बात करें अमृता के फ़िल्मी करियर की तो शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी को इश्क़ विश्क़ और विवाह में बेहद पसंद किया गया था.

अमृता को आखिरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में देखा गया था जिसमें उन्होंने बाला साहेब ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का किरदार निभाया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ उन्हें देखा गया था और अमृता के काम की काफ़ी तारीफ़ भी हुई थी.

ग़ौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान काफ़ी एक्ट्रेस ने बेबी प्लान किए, करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं, वहीं अनुष्का शर्मा से लेकर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी तक प्रेगनेंट हैं और कई टीवी एक्ट्रेस तो बच्चे को जन्म दे भी चुकी हैं जिसमें हाल फ़िलहाल पूजा बनर्जी का नाम सबसे आगे है.

हम तो सभी ममियों को यही कहेंगे मुबारक हो!

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये 10 स्टार्स सिर्फ़ एक्टिंग ही नहीं, इस काम से भी करते हैं मोटी कमाई! (These 10 Bollywood Stars Earn More Money From This Work)

Share this article