Close

अभिनेत्री अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी संग गुपचुप रचाई शादी, देखें उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें (Actress Angira Dhar Ties The Knot With Her Love Per Square Foot Director Anand Tiwari, See Viral pictures)

अभिनेत्री अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी संग गुपचुप शादी रचा ली है. अंगीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया है. अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Angira Dhar and Anand Tiwari

अभिनेत्री अंगीरा धर ने जब अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की, तो उनके फैन्स हैरान रह गए. अंगीरा धर ने अपनी फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ गुपचुप शादी कर ली है. अंगीरा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ 30 अप्रैल को शादी कर ली थी. अपनी शादी में अंगीरा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं, आनंद ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और वेडिंग लुक में इनकी जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.

Angira Dhar and Anand Tiwari

अंगीरा धर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, '30 अप्रैल को आनंद और मैंने अपने परिवार, करीबी दोस्तों और भगवान की उपस्थिति में हमारी दोस्ती को शादी के बंधन में बांध दिया है. ज़िंदगी धीरे-धीरे हमारे चारों तरफ अनलॉक हो रही है… हम भी आपके साथ अपनी इस खुशी को अनलॉक कर रहे हैं.' अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैन्स के साथ ही सेलिब्रिटीज़ भी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि अंगीरा धर की डेब्यू फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ के डायरेक्टर आनंद तिवारी ही थे. उसी दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसरे को डेट करने लगे. अब ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम की शादी का अनसीन वीडियो हुआ वायरल, बहन सुरीली ने ऐसे किया यामी का श्रृंगार (Yami Gautam Wedding Unseen Video With Sister Surilie Gautam Goes Viral, Yami Showers Sister Surilie With Kisses During Mehndi Ceremony)

Angira Dhar
Angira Dhar
Angira Dhar

अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरें फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज़ को भी बहुत पसंद आ रही हैं और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अंगीरा धर और आनंद तिवारी की शादी की तस्वीरों पर अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, रसिका दुग्गल, वीर दास, गौहर खान, सुमीत व्यास, अदा शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज़ कमेंट करके उन्हें शादी की बधाई दे चुके हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article