Close

अक्षय कुमार की हीरोइन ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म, शेयर की पूरी कहानी (Actress Bruna Abdulla Shares Water Birth Experience)

आय हेट लव स्टोरीज़ और ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड दीवा और अक्षय कुमार की को-स्टार ब्रूना अब्दुल्ला ने कुछ दिनों पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. अब उन्होंने बेटी के जन्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके बताया कि कैसे उन्होंने पानी के अंदर बेटी को जन्म दिया. Bruna Abdulla Bruna Abdulla ब्रूना ने अपने इस सफर के बारे में बताते हुए लिखा है, 'मैं जब प्रेग्नेंट भी नहीं थी तब भी जानती थी कि मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर जन्म दूंगी. मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा दुनिया में बिना किसी दवाई और जितना हो सके उतने नेचुरल तरीके से आए. मुझे उस बात से ही नफरत थी कि मुझे अस्पताल में भर्ती कर दवाई दी जाएंगी. मैंने एक शांत और सुकून वाली जगह के बारे में विचार किया, जहां मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर नैचुरल तरीके से जन्म दे सकूं और मेरे साथ सिर्फ वो लोग हों जो मुझे अच्छा महसूस करवा सकें. मैं लकी रही कि मुझे सभी कुछ मिला.  ब्रूना ने आगे लिखा कि मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डॉक्टर की सहायता से जन्म दिया. मैंने खुद को इस दिन के लिए तैयार किया था. नियमित एक्सरसाइज करते हुए और सही मात्रा में खाना खाकर, मेडिटेशन करके और इसके बारे में हर छोटी सी छोटी जानकारी लेकर खुद को तैयार किया. मैं चाहती थी कि मैं शनिवार को अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं. मैं चाहती थी कि लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो. मैं चाहती थी कि मैं पानी के अंदर अपने बच्चे को और बिना दवाओं के ला सकूं और मैं जैसा चाहती थी, वैसा ही हुआ. उस वक्त ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मैं सुपर हीरो हूं. अब मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा जब इस दुनिया में आए तो मैं पूरी तरह होश में रहूं. मैं चाहती थी कि प्रकृति अपना काम करे. सबकुछ बहुत जादुई था. मुझे नहीं पता था कि मैं इतनी स्ट्रॉन्ग हूं. जैसे ही मेरा दर्द कम हुआ मैंने मिनटों में ही रिकवर कर लिया. जन्म के बाद मेरी बेटी जगी हुई और अलर्ट थी. वो मेरे लिए सबकुछ है. '' Bruna Abdulla Bruna Abdulla Shares Water Birth Experience Bruna Abdulla ब्रूना ने 31 अगस्त को एक बेटी को जन्म दिया और इसका नाम उन्होंने इसाबेला रखा है.  ब्रूना अपनी जिंदगी से जुड़ी हरेक छोटी-बड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं. आपको बता दें कि  ब्रूना एक हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन 'मिसिंगआई' को भी अपना समर्थन दे रही हैं. उनका कहना है कि उनमें आयोडीन की कमी नहीं है और इस वजह से वह अपनी बेटी को अच्छे से ब्रेस्ट फीडिंग करा पाती हैं. ब्रूना हैशटैग मिसिंगआई कैम्पेन की हिस्सेदार हैं जो महिलाओं के शरीर में आयोडीन की कमी और इसके कारणों पर बात करती है. ये भी पढ़ेंः अंदर से ऐसा दिखता है बिग बॉस का नया घर, देखें पिक्स (Here’s A Glimpse Into The Bigg Boss 13 House That The Contestants Will Be Living In)  

Share this article