- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
कृति सैनॉन बनीं रोमांटिक कव...
Home » कृति सैनॉन बनीं रोमांटिक कव...
कृति सैनॉन बनीं रोमांटिक कवियत्री, शेयर की अपनी रोमांटिक कविता (Actress Kriti Sanon Pens A Romantic Poem, Shares On Social Media)

पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है. सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी अपनों घरों में कुछ न कुछ कर रहे हैं. कोई कुकिंग कर रहा है, कोई सफ़ाई तो कोई पेंटिंग. सभी का छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ रहा है. ऐसा ही एक छुपा टैलेंट तब देखने को मिला, जब बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कृति सैनॉन ने एक बेहद रोमांटिक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की.
कृति इतनी अच्छी कविता लिख सकती हैं, इसका अंदाज़ा शायद ही कोई लगा सकता था. कविता ख़ुद कृति ने लिखी है और उसे अपनी आवाज़ भी दी है. कविता की पंक्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचती हैं. आप भी देखें उस कविता की ये पंक्तियां.
Didn’t i tell you that i lovvvvee ROMANCE?!💞 Being a romantic at heart, here’s something i wrote..💖 i hope you connect to it too..💋#PoeticSoul #LovePoetry #RomanticMe
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 29, 2020
Written and spoken by Me💁🏻♀️ pic.twitter.com/HkWq0BFx34
मोनोक्रोम इमेजेज़ से बने इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, मैंने आपको बताया था ना कि मुझे रोमांस कितना पसंद है. दिल से रोमांटिक, मैंने कुछ लिखा है, उम्मीद है आप भी इससे दिल से जुड़ेंगे. मेरे द्वारा लिखा और गाया गया.
पिछली बार कृति पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ दिखी थीं. उनका आनेवाला प्रोजेक्ट राजकुमार राव, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया के साथ था, जो 15 मार्च से शुरू होनेवाला था, पर लॉकडाउन के कारण वो आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कृति मिमी और बच्चन पांडे में भी अक्षय कुमार के साथ नज़र आनेवाली हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लाफ़्टर क्वीन भारती ने ईजाद की कोरोना की अचूक वैक्सीन #GPB21D (Laughter Queen Bharti Singh Talks About Vaccine Of COVID 19)