- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
क्यूटनेस के मामले में तैमूर अली ...
Home » क्यूटनेस के मामले में तैमूर...
क्यूटनेस के मामले में तैमूर अली खान से भी कम नहीं है एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का बेटा, देखें कृषिव की क्यूटनेसवाली ये प्यारी तस्वीरें (Actress Puja Banerjee’s Son Krishiv Cuter Than Taimur Ali Khan, See Cute Photos Of Krishiv)

स्माल स्क्रीन के पॉप्युलर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा दोनों ही सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. जैसे ही कपल को मौका मिलता है, वे अपने क्यूट बेटे कृषिव की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कृषिव की मुस्कुराहट है ही इतनी प्यारी कि हर किसी का दिल लूट लेती है. बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा का बेटा कृषिव क्यूटनेस के मामले में सैफीना के बेटे तैमूर अली खान को जबर्दस्त टक्कर दे रहा है. आइए एक नज़र डालते है पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के बेटे की क्यूटनेस वाली तस्वीरों पर-
प्यारे कृशिव की क्यूट स्माइल को देखकर फैंस उनकी तुलना तैमूर अली खान से कर रहे हैं.
इस तस्वीर में कृशिव अपने पापा कुणाल वर्मा की गोद में नज़र आ रहे हैं
पूजा बनर्जी के बेटा कृशिव फोटोजनिक है. जैसे कृषिव कैमरे को देखते तो वे फोटो क्लिक करने के लिए रेडी रहते हैं.
बता दें कि पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान 9 अक्टूबर को पैरेंट्स बने थे. जन्म के बाद मां और बेटे का हेल्थ प्रॉब्लम हो गया था.
कपल हर महीने कृषिव का जन्मदिन सेलेब्रेट करते हैं और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं
लेकिन अब कृषिव पूरी तरह से स्वस्थ हैं. 9 मई को कृषिव का बर्थ डे हैं और वे 6 महीने के हो जाएंगे.
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने इसी साल मार्च महीने में घर पर कृशिव के अन्नाप्राशन किया है. कृषिव के अन्नप्राशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
पूजा और कुणाल दोनों ही कृषिव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और उसकी तस्वीरें और वीडियोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.
फोटो क्रेडिट; इंस्टाग्राम