क्वीन कंगना अब बड़े बड़े पंगे लेने लगीं हैं. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में खुलकर सुशांत और उसके परिवार का साथ दिया और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर सीधा महाराष्ट्र की सरकार से भी पंगा भी मोल ले लिया.
कंगना ने अपनी सुरक्षा मांगी थी aur कहा था कि उन्हें जान को ख़तरा है, कंगना की सुरक्षा के चलते ही जब मुंबई पुलिस की बात आई तो कंगना ने ट्वीट किया था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं और मुंबई उन्हें अब pok जैसा लगने लगा है, जिस पर संजय राऊत ने कंगना को सीधे सीधे धमकी दे डाली कि अगर मुंबई में डर लगता है aur पुलिस पर भरोसा नहीं तो वो मुंबई ना लौटें.
बस फिर क्या था कंगना के ट्वीट के बाद अब ट्विटर वार शुरू हो चुकी है. कोई कंगना के फ़ेवर में है तो कोई उनपर निशाना साध रहा है.
इसी बीच अब रेणुका शहाणे भी कंगना के ख़िलाफ़ नज़र आई और उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि जिस शहर ने सब कुछ दिया, इतना नाम और सपनों को पूरा किया उसका सम्मान करना ज़रूरी है. यह बेहद दुख की बात है कि आप मुंबई की तुलना pok से करें.
लेकिन कंगना भी कहां रुकने वाली हैं उन्होंने रेणुका के इस ट्वीट का जवाब दिया और लिखा कि किसी जगह के प्रशासन और सरकार की निंदा करना उस जगह की निंदा कैसे हो गई. मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. लगता है आप भी खून के प्यासे उन गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतज़ार कर रही हैं.
इससे पहले सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए ट्वीट किया था- मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है. सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी ??
सोनू ने भी कोरोना काल में काफ़ी लोगों की मदद की और उनके फैंस भी काफ़ी बढ़ गए हैं ऐसे में सोनू के ट्वीट पर लोग सोनू की बात से सहमत दिखे लेकिन कंगना के फैंस कंगना की बात को जायज़ ठहरा रहे हैं.
बहरहाल यह लड़ाई अब लंबी चलेगी और कोई बॉलीवुड का साथ देता दिखेगा तो कोई कंगना के साथ पंगा लेता नज़र आएगा.