सिंगर, एक्टर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने कल यानी 6 अगस्त को अपना 38th बर्थडे सेलिब्रेट (Aditya Narayan's birthday) किया. इस स्पेशल डे को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ मनाया. हालांकि बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है, लेकिन बेटी त्विषा (Aditya Narayan's daughter Tvisha) के साथ उन्होंने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई फिदा हो रहा है.

आदित्य नारायण कल 38 साल के हो गए. इस मौके पर उनके फैंस और चाहनेवालों ने उन्हें भर भरकर बधाइयां और ब्लेसिंग्स दीं और उन पर खूब सारा प्यार लुटाया. शाम को आदित्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बर्थडे विशेज़ के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. लेकिन इस पोस्ट में सारी लाइमलाइट उनकी लाडली त्विषा चुरा ले गईं.

दरअसल थैंक्स गिविंग पोस्ट में आदित्य ने अपनी नन्हीं परी के साथ एक तस्वीर (Aditya Narayan drops cutest PIC with daughter) पोस्ट की है, जिसमें दोनों ने वोवन कैप लगा रखी है और पाउट बनाते हुए कैमरे को पोज़ दे रहे हैं. इस तस्वीर में पापा-बिटिया की बॉन्डिंग अब इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है. खासकर त्विषा की क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं. आदित्य की इस पोस्ट पर फैंस अब लाइक और कॉमेंट की बौछार कर रहे हैं. लोग अब भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी लाडली को पापा की परी कह रहे हैं.

बता दें कि आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agrawal) 2022 में पैरेंट्स बने थे. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को वेलकम किया था जिसका नाम उन्होंने त्विषा (Tvisha) रखा है. त्विषा अब लगभग ढाई साल की हो चुकी है और बेहद क्यूट है. वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य नारायण का गाना गहराइयां हाल ही में रिलीज़ हुआ है और बेहद पसंद किया जा रहा है.
