Close

शादी के लिए कैसे आदित्य नारायण ने श्वेता के पिता से मांगा था उनका हाथ, सिंगर ने बताया यह दिलचस्प किस्सा (Aditya Narayan Reveals Interesting Story of How He Gets Shweta Agrawal’s Father Permission to Marry With Her)

जाने माने सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं. आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर 2020 को अपनी लॉन्गटाइन गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लिए थे और अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत की थी. शादी के बाद से लगातार इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें फैन्स का दिल जीत रही हैं. इस बीच हाल ही में आदित्य नारायण ने एक दिलचस्प किस्सा बयान करते हुए बताया है कि शादी के लिए उन्होंने कैसे श्वेता के पिता से अपनी ड्रीमगर्ल का हाथ मांगा था. चलिए जानते हैं आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा.

Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में सिंगर आदित्य नारायण ने बताया कि उन्होंने कैसे श्वेता के माता-पिता से शादी के बारे में बात की थी और कैसे उन्होंने श्वेता का हाथ शादी के लिए मांगा था. बताया जाता है कि पिछले साल कोरोना वायरस को लेकर श्वेता के पैरेंट्स काफी परेशान थे, लेकिन आदित्य हर हाल में अपनी ड्रीमगर्ल के साथ सात फेरे लेकर अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने श्वेता के पिता से कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि कितने लोग आएंगे. मुझे ये भी परवाह नहीं कि शादी कहां करेंगे. आप बस अपनी बेटी का हाथ मेरे हाथ में दे दीजिए.

Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिंगर ने कहा कि सौभाग्य से जब दिसंबर महीने में हमारी शादी हुई तो चीजें पहले से बेहतर हो गई थीं. अब इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है तो मुझे लगता है कि हमने सही चीज़ की थी. अब मैं अपने आप को अकेला महसूस नहीं करता हूं. फिलहाल आदित्य नारायण 'इंडियन आइडल 12' को होस्ट कर रहे हैं. हालांकि कोरोना के कोहराम के चलते फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है, लेकिन कुछ एपिसोड चलाए जा रहे हैं.

Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

श्वेता के साथ डेटिंग को लेकर सिंगर ने बताया कि हमें एक-दूसरे को डेट करते हुए बहुत लंबा समय हो गया है. करीब एक दशक बाद जिससे मैं प्यार करता हूं, उससे खुले तौर पर प्यार कर सकता हूं. अब मेरे पास कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है. सिंगर ने कहा कि ये राहत की बात है कि सब जानते हैं कि हम शादीशुदा हैं और सबका प्यार और दुआ हमारे साथ है.

Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान और शादी से पहले उनका कभी-कभी श्वेता से झगड़ा हो जाता था, क्योंकि वह उन्हें बहुत मिस किया करते थे. आदित्य ने बताया कि हर कोई चाहता है कि आप जिसे चाहते हैं वो आपके पास रहे, इसलिए मैंने फैसला किया कि लॉकडाउन खत्म होते ही हम शादी करेंगे, जिससे साथ में समय बिताने के लिए कोई झगड़ा नहीं होगा.

Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Aditya Narayan and Shweta Agrawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आदित्य और श्वेता की लवस्टोरी की बात करें तो पहली बार दोनों की मुलाकात फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी. इस मुलाकात के बाद से दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे थे, फिर धीरे-धीरे आदित्य को इस बात का एहसास हुआ कि वो श्वेता से प्यार करने लगे हैं. जब उन्होंने श्वेता से दिल की बात कही तो श्वेता शुरुआत में सिर्फ दोस्त ही बनना चाहती थीं, क्योंकि दोनों की उम्र उस वक्त काफी कम थी. दोनों ने अपने रिश्ते में बीते 10 सालों में कई उतार-चढ़ाव देखे और आखिरकार 1 दिसंबर 2020 को दोनों ने बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

Share this article