Close

पत्नी से तलाक, एक लिव इन रिलेशनशिप के बाद अब अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं 47 साल के प्रभु देवा, जल्दी ही करेंगे शादी (After Divorce From Wife And One Live In Relationship, Prabhu Deva Is Now Dating his niece, Plans To Get Married Soon)

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-एक्टर प्रभु देवा 47 साल की उम्र में एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. जी हां, शर्मीले स्वभाव के और विवादों से दूर रहने वाले प्रभु की दूसरी शादी की चर्चा सुर्खियां बन गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उसी से शादी का फैसला कर चुके हैं. एक्टर अपनी पहली वाइफ से विवाद होने के बाद अलग हो गए थे.

1995 में की थी शादी

Prabhu Deva

प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता से पहली शादी की थी. रामलता मुस्लिम थीं और क्लासिकल डांसर थीं. शादी के बाद रामलता ने हिंदू धर्म अपना लिया था. दोनों के तीन बेटे हैं. साल 2008 में बड़े बेटे विशाल की कैंसर से मौत हो गई थी. तलाक के बाद बेटों की कस्टडी रामलता को मिली, लेकिन प्रभुदेवा को अपने बच्चों से मिलने की परमिशन थी.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी शादी

Prabhu Deva

प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार और सुकून भरी दिखती है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी शादी भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी थी.

एक्ट्रेस नयनतारा को भी कर चुके हैं डेट

Prabhu Deva

प्रभु देवा का नाम साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी जुड़ा था. प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हो गया था. साल 2009 में नयनतारा और प्रभु देवा लिव इन रिलेशन में रहे थे. पहले तो दोनों ही इस रिलेशनशिप की बात से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में प्रभु ने नयनतारा से रिश्ते की बात स्वीकार की और शादी करने की बात सामने रखी.

बहुत ड्रामे के बाद हुआ था तलाक

Prabhu Deva

नयनतारा और प्रभुदेवा के रिश्ते की बात जब रामलता को पता चली, तो रामलता ने खूब हंगामा किया. प्रभु ने तलाक की अर्जी दे दी थी, लेकिन रामलता ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. उल्टे प्रभु देवा को धमकी दे दी कि यदि उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वह भूख हड़ताल करेंगी. लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभु देवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. खैर काफी हंगामे और कोर्ट कचहरी के बाद 2011 में रामलता ने 16 साल की शादी खत्म कर दी. इसके बाद 2012 में नयनतारा ने भी प्रभु से ब्रेकअप कर लिया था.

9 साल बाद फिर करेंगे शादी

Prabhu Deva

रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के नौ साल बाद अब प्रभु देवा अपनी ही भांजी शोभा को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रभुदेवा या उनकी टीम की तरफ से इस खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है और न ही कोई खंडन किया गया है.

Prabhu Deva

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा इस समय सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके अलावा वे कई तमिल फिल्मों में लीड रोल भी कर रहे हैं, जिसमें 'पोन मनिकावेल' और 'युंग मुंग सुंग' और 'बघीरा' भी शामिल है.

Share this article