बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-एक्टर प्रभु देवा 47 साल की उम्र में एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. जी हां, शर्मीले स्वभाव के और विवादों से दूर रहने वाले प्रभु की दूसरी शादी की चर्चा सुर्खियां बन गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उसी से शादी का फैसला कर चुके हैं. एक्टर अपनी पहली वाइफ से विवाद होने के बाद अलग हो गए थे.
1995 में की थी शादी
प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता से पहली शादी की थी. रामलता मुस्लिम थीं और क्लासिकल डांसर थीं. शादी के बाद रामलता ने हिंदू धर्म अपना लिया था. दोनों के तीन बेटे हैं. साल 2008 में बड़े बेटे विशाल की कैंसर से मौत हो गई थी. तलाक के बाद बेटों की कस्टडी रामलता को मिली, लेकिन प्रभुदेवा को अपने बच्चों से मिलने की परमिशन थी.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी शादी
प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार और सुकून भरी दिखती है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी शादी भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी थी.
एक्ट्रेस नयनतारा को भी कर चुके हैं डेट
प्रभु देवा का नाम साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी जुड़ा था. प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म 'विल्लू' में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हो गया था. साल 2009 में नयनतारा और प्रभु देवा लिव इन रिलेशन में रहे थे. पहले तो दोनों ही इस रिलेशनशिप की बात से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में प्रभु ने नयनतारा से रिश्ते की बात स्वीकार की और शादी करने की बात सामने रखी.
बहुत ड्रामे के बाद हुआ था तलाक
नयनतारा और प्रभुदेवा के रिश्ते की बात जब रामलता को पता चली, तो रामलता ने खूब हंगामा किया. प्रभु ने तलाक की अर्जी दे दी थी, लेकिन रामलता ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. उल्टे प्रभु देवा को धमकी दे दी कि यदि उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वह भूख हड़ताल करेंगी. लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभु देवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. खैर काफी हंगामे और कोर्ट कचहरी के बाद 2011 में रामलता ने 16 साल की शादी खत्म कर दी. इसके बाद 2012 में नयनतारा ने भी प्रभु से ब्रेकअप कर लिया था.
9 साल बाद फिर करेंगे शादी
रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के नौ साल बाद अब प्रभु देवा अपनी ही भांजी शोभा को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रभुदेवा या उनकी टीम की तरफ से इस खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है और न ही कोई खंडन किया गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा इस समय सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके अलावा वे कई तमिल फिल्मों में लीड रोल भी कर रहे हैं, जिसमें 'पोन मनिकावेल' और 'युंग मुंग सुंग' और 'बघीरा' भी शामिल है.