Close

कोकिला बेन के बाद अब गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी की होनेवाली है शो से विदाई (After Kokilaben Gopi Bahu Aka Devoleena Bhattacharjee to Exit From Saath Nibhaana Saathiya 2)

साथ निभाना साथिया- 2 में कोकिला बेन के अलविदा कहने के बाद गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी भी सीरियल में नज़र नहीं आएंगी. वे केवल 23 नवंबर तक ही शो में दिखाई देंगी. ख़बरों के अनुसार देवोलीना के साथ मोहम्मद अज़ीम और वंदना विठनाली भी शो छोड़ने वाले हैं.

जब नए और पुराने कलाकारों के साथ शो 'साथ निभाना साथिया-2' की शुरुआत हुई थी, तो फैंस में उन्हें देखने का बहुत उत्साह था. इस शो ने रिलीज़ होने के बाद टीआरपी की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन अब अब शो के प्रशंसकों और बाकि स्टार्स को झटका तब लगा, जब यह खबर आई  कि कोकिला बेन यानी रूपल पटेल शो का हिस्‍सा नहीं रहेंगी.

Devoleena Bhattacharjee

इतना ही नहीं अब एक बुरी खबर यह ही सुनने में आ रही है रूपल पटेल की विदाई के बाद गोपी बहु यानि देवोलीना भट्टाचार्जी भी शो से बाहर होने वाली है. इस शो में वे आखिरी बार 23  नवंबर के एपिसोड में नज़र आएंगी.

Devoleena Bhattacharjee

उनके साथ ही देवोलीना के साथ मोहम्मद अज़ीम और वंदना विठनाली भी शो छोड़ने वाले हैं.

Devoleena Bhattacharjee

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गोपी बहू, कोकिला बेन और अज़ीम को केवल कुछ समय के लिए शो में पेश किया जाएगा, ताकि वे फैंस का न्यू फैमिली से परिचय करवा सकें. इन सभी ने सीरियल का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया, लेकिन देसाई परिवार  का सफर जारी रहेगा.

Devoleena Bhattacharjee

 शो के मेकर्स ने यह निर्णय लिया हैं कि सीरियल में मोदी परिवार के सदस्य को कम करने का मन बनाया. सीरियल में 2 परिवार-  मोदी और देसाई हैं और मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी पर हो रही है. लेकिन अब सिर्फ देसाई परिवार की कहानी दिखाई जाएगी. इसलिए मोदी परिवार से जुड़े कलाकार अब शो छोड़ रहे हैं. 

Devoleena Bhattacharjee

शो के मेकर्स अब देसाई फैमिली पर ही फोकस करना चाहते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी परिवार को आरंभ से फैंस का प्यार मिला है, लेकिन अब देखना है कि मेकर्स का निर्णय कितना सही होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

और भी पढ़ें: टीवी के ये 6 सेलेब्स फैट से हुए फिट, जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर फैंस को किया हैरान (Amazing Fat To Fit Transformations Of Tv Celebs)

Share this article