Close

#Khatron Ke Khiladi 13: नायरा बनर्जी के बाद अब स्टंट करते हुए अर्चना गौतम हुई घायल, गर्दन पर लगे तीन टांके (After Nyrraa Banerji, Archana Gautam Suffers Injuries, Gets Three Stitches On Neck)

खतरों के खिलाडी स्टंट बेस्ड एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें  चुनौतियों का सामना करते हुए कंटेस्टेंट्स के पेशेन्स की परीक्षा ली जाती है. खतरनाक स्टंट करते हुए उनके फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंथ को टेस्ट किया जाता है. इसी के साथ इस सीजन के कंटेस्टेंट स्टंट करते हुए खूब घायल भी हो रहे हैं. फिलहाल अर्चना गौतम के चोट लगने की खबर सुनने में आ रही है.

खतरों के खिलाडी के सीजन 13 की शूटिंग साउथ अफ्रीका में चल रही है. सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुँचने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. शो में अपना बेस्ट देने के लिए खतरनाक चुनौतियों का सामना करते हुए कंटेस्टेंट्स लगातार घायल हो रहे हैं. खतरों के खिलाडी के इस सीजन में कुछ कंटेस्टेंट्स को पहले से ही चोट लगी हुई है. रोहित रॉय, नायरा बनर्जी और अन्य के बाद अब अर्चना गौतम भी घायल हो गई हैं.

ऐसे खबर सुनने में आ रही है कि स्टंट करते हुए अर्चना गौतम की गर्दन पर एक गहरा कट लग गया है. जिस पर तीन टांके लगाए हैं.

https://twitter.com/Devoleena_23/status/1668501948222373890?s=20

इंटरनेट पर घायल हुई अर्चना गौतम की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में अर्चना के ठुड्डी के नीचे कट लगा हुआ है. जी पर तीन टांके लगे हैं. घायल हुई अर्चना की तस्वीरों पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना रिएक्शन दिया है और उम्मीद जताई है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी.

जानकारी के लिए बता दें कि अर्चना गौतम इससे पहले बिग बॉस-16 में नज़र आई थीं. बिग बॉस से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद अर्चना ने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो में नज़र आ रही है. हाल ही में खबरें आई थीं कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच खूब झगड़ा हुआ था.

Share this article