फिल्म सैयारा (SaiyaaraI) की सफलता ने सबका दिल जीत लिया है चाहे दर्शक हों या फिल्म मेकर्स की कमाई हो या फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की बारी हो. इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले न्यूकमर्स अहान पांडेय (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की सबकी निकल पड़ी है. बेटे अहान की सफलता से खुश होकर उनकी मां डीएन पांडे (Mother Deaane Pandey) ने अपने बेटे की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है साथ में प्यारा सा नोट भी लिखा है.

एक्टर की मां ने शेयर किए नोट में लिखा- अहान बेटा, जब आप छोटे थे तो हमेशा तारों की ओर इशारा करते थे. मुझे कभी समझ ही नहीं आया. तुम क्रिकेट खेलते थे, नामदेव पंडितजी के साथ पूजा करते थे. तुमको अपनी दादी को प्रसाद खिलाना बहुत अच्छा लगता था.

आप प्री मैच्योर हुए थे. काफी समय तक बहुत छोटे थे, लेकिन बहुत जल्दी एक प्यारे बच्चे में रूप में बड़े हो गए. आप अपने दादा-दादी से बहुत प्यार करते थे. अपने दोस्तों को हमेशा कुछ न कुछ देते थे. आज भी देते हो. मेरे बेटे, आपके दादा-दादी और परदादा-परदादी आपको ऊपर से आशीर्वाद आपको दे रहे हैं. आपकी सिंपलिसिटी हमेशा ऐसे ही रहें, चाहे दुनिया आपको कुछ दें.












डीएन पांडे की इस पोस्ट पर उनके एक्टर के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं .
