Close

नेपोटिज्म की बहस में कूदे अहान शेट्टी, बोले- सुनील शेट्टी के बेटे होने का बहुत फायदा है और प्रेशर भी (Ahan Shetty Opens Up About Nepotism, Says Being Suniel Shetty Son Brings Both Privilege And Pressure)

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunile Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Son Ahaan Shatty) इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अहान शेट्टी ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर खुलकर अपने विचार रखें. एक्टर ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा कि सुनील शेट्टी के बेटा होने के फायदा है तो प्रेशर भी बहुत है.

एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने साल 2021 में आई फिल्म ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 2- 3 फिल्मों में वे नजर भी आए. फिल्मों में उनके काम को नोटिस तो किया गया, लेकिन ज्यादा कुछ फायदा अहान शेट्टी को नहीं मिला.

जल्द ही अहान ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के साथ दिखेंगे. ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.लाइफस्टाइल एशिया इंडिया को दिए इंटरव्यू में अहान शेट्टी में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की.

नेपोटिज्म पर अपने विचार रखते हुए अहान ने कहा- मैं इस बात से कभी इनकार नहीं करूंगा कि एक तरफ अगर मुझे अपने पिता सुनील शेट्टी का बेटा होने की वजह से इंडस्ट्री में बहुत रोल मिले हैं, तो दूसरी तरफ बहुत प्रेशर भी बना है. बेटे से लोगों को और ज़्यादा होती हैं.

इन दोनों चीजों का फायदा उठाकर मैं और अधिक मेहनत करने को कोशिश करता हूं. ताकि यह साबित कर सकूं कि मैं यहां इस मकाम पर सिर्फ अपने सरनेम के कारण नहीं हूं. कभी-कभी बहुत प्रेशर महसूस होता है. क्योंकि लोग मेरे पिता के नाम का बहुत सरिस्पेक्ट करते हैं. पर मैं इसे प्रेशर नहीं समझता. मैंने उस प्रेशर को छोड़ना और उसे गाइडेंस के रूप में लेना सीख लिया है. पापा के पास्ट में बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जिनसे मैं बहुत कुछ सीख सकता हूं, न कि ऐसा है जिस से मुझे प्रेशर फील हो.

Share this article