Close

AI ने दिखाया कमाल, तृप्ति डिमरी की आवाज को चेंज कर निकाली कियारा आडवाणी और परिणीती चोपड़ा की आवाज, वीडियो सुनकर फैंस को नहीं हो रहा है अपने कानों पर विश्वास (AI Changes Triptii Dimri’s Voice To Kiara Advani, Parineeti Chopra’s, Fans ‘Can’t Believe Their Ears’ Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मूवी 'एनिमल' (Animal) की भाभी 2 एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ( tripti dimri) कुछ बोल रही हैं, लेकिन उनकी आवाज बदली हुई है. वीडियो में बार-बार आवाज अपने आप बदल जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं. हर बदली हुई आवाज पर उनके रिएक्शंस देखने लायक है.

सोशल मीडिया पर ऐसे अनेक वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें सेलिब्रिटी के फेस को आम आदमी के फेस पर लगा दिया जाता है. ये सब होता है एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से.

और अब एक और ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाल में एनिमल की भाभी 2 इंटरव्यू दे रही हैं, लेकिन उनकी आवाज को कियारा आडवाणी, कृति सैनन और परिणीती चोपड़ा की आवाज से रिप्लेस किया गया है.

एआई द्वारा जेनरेट किए गए वीडियो में तृप्ति सवाल का जवाब दे रही है, लेकिन उनकी आवाज बदली हुआ है. वीडियो शुरू होता है तृप्ति की आवाज से लेकिन कुछ पल बाद कियारा आडवाणी की आवाज सुनाई देती है. अगली आवाज कृति सैनन की सुनाई देती है और अंत में परिणीती चोपड़ा की आवाज सुनाई देती है. वीडियो के लिखा हुआ है- एआई; मिमिक्री. वीडियो के साथ में कैप्शन लिखा हुआ है - डबिंग बाय एआई.

एआई द्वारा जेनरेट कया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस हैरान हो रहे हैं इस वीडियो को देखने के बाद. एक ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- प्लीज एआई यूज मत करें. यह तरीका बहुत ही खतरनाक और विनाशकारी है.

दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- परिणीती चोपड़ा की ये वाली आवाज उनकी रियल वॉयस से काफी मिलती जुलती है. AI दिन ब दिन और भी डेंजरस होता जा रहा है. जबकि एक और यूजर ने कृति की आवाज के बारे में लिखा - कृति सैनन की आवाज रियल वॉयस तो नहीं लगती, लेकिन कुछ कुछ मिलती जुलती है.

https://www.instagram.com/reel/DBB17PgNojn/?igsh=MXhldTFyNGdyYmRlYQ==

एक और यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि कृति की आवाज यामी गौतम से मिल रही है. बहुत से फैन ने इसे डरावना बौर भयानक बताया है.

Share this article