Close

अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, फैन्स बोले- ‘लगता है तलाक हो गया’ (Aishwarya Rai Bachchan Arrived with Daughter Aaradhya at Anant-Radhika’s Blessing Ceremony, Fans Said – ‘Looks Like a Divorce Has Taken Place’)

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) 12 जुलाई को शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं, जिसमें राजनीति, व्यापार और खेल जगत से लेकर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. अनंत-राधिका की शादी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फैमिली साथ नजर आए, लेकिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अलग से इस फंक्शन में पहुंची थीं, जिसके बाद एक बार फिर से अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों को हवा मिल गई. इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद फंक्शन में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले पहुंचीं, जिसे देख अब फैन्स भी यही कह रहे हैं कि लगता है तलाक हो गया है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, दामाद निखिल नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे. बच्चन फैमिली ने कैमरे के लिए एक साथ पोज भी किया, लेकिन इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कहीं भी नजर नहीं आईं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अलग से इस वेडिंग फंक्शन में पहुंची थीं. यह भी पढ़ें: ना तो ससुराल वालों संग एंट्री, न ही फोटो सेशन… अंबानी की शादी में बेटी के साथ अकेले पहुंचीं ऐश्वर्या राय, फिर तेज हुई बच्चन परिवार संग अनबन की खबरें (Aishwarya Rai Attends Function Alone Amidst Breakup Rumours With Abhishek Bachchan, Couple’s Divorce Rumours Spark Again)

इसके बाद 13 जुलाई को आयोजित आशीर्वाद फंक्शन में ऐश्वर्या ब्लैक कलर के सूट में बालों में गजरा और माथे पर मांग टीका लगाकर पहुंचीं. वहीं उनकी बेटी आराध्या भी गुलाबी रंग के फ्रॉक सूट में बेहद प्यारी लगीं. आशीर्वाद फंक्शन से ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पपाराजी को पोज दे रही हैं. इस दौरान आराध्या का बाल बार-बार उनके चेहरे पर आ रहा था, जिसे ऐश्वर्या हटाती दिखाई दे रही हैं.

आराध्या और ऐश्वर्या का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि इसके साथ ही दोनों को बच्चन परिवार से अलग अकेले फंक्शन में आते देख लोग सवाल भी कर रहे हैं कि क्या उनका पति से तलाक हो गया है. लोग कमेंट सेक्शन में लगातार ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर सवाल कर रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा है- 'क्यों बहू और पोती अलग ही जोन में हैं, बच्चन परिवार के साथ ये दोनों क्यों नहीं.' वहीं दूसरे ने लिखा है- 'तलाक हो गया है लगता है.' उधर एक यूजर ने लिखा है- 'सलमान खान को काला रंग बहुत पसंद है, तभी ऐश्वर्या ने काला पहना है', जबकि एक अन्य ने लिखा है- 'ये बाकी बच्चन फैमिली से अलग क्यों आते हैं और अलग फिरते हैं.' यह भी पढ़ें: मां जया बच्चन और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे अभिषेक बच्चन, अमिताभ और ऐश्वर्या रहे नदारद (Abhishek Bachchan Reached Kashi Vishwanath Templa with Mother Jaya Bachchan and Sister Shweta, Amitabh and Aishwarya Were Missing)

गौरतलब है कि शादी वाले दिन भी अमिताभ और जया अपनी बेटी श्वेता की फैमिली और बेटे अभिषेक के साथ नजर आए थे, लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या व आराध्या नहीं थे. मां-बेटी काफी देर बाद शादी में पहुंचीं और दोनों बच्चन फैमिली से अलग नजर आईं. ऐसे में ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें फिर से तेज हो गई हैं, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article