कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हर साल की तरह इस साल भी कुछ अलग नहीं है. इस साल भी ऐश्वर्या राय अपने कान्स लुक के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. उनका ये लुक फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन में हमेशा अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी बॉलीवुड दीवा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सोफी कुटूर के लेबल वाले सिल्वर हुड गाउन में अपनी चमका बिखेरती हुई नज़र आई. एक्ट्रेस के सिल्वर गाउन के साथ बड़ा सा हुड भी था, इस हुड से उनका सर कवर था.
इस सिल्वर गाउन वाले हुड की खासियत है कि ये लाइटवेट एल्युमिनियम से बनाया गया है. ऐश्वर्या ने अपने लुक को ओपन हेयर और रेड लिप्स्टिक के साथ कंप्लीट किया.
अपने इस लुक को लेकर ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक का कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मज़ाक उडा रहे हैं तो कुछ उनकी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ऐश्वर्या राय से पहले सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी हैं. सभी एक्ट्रेसेस ने अपने शानदार लुक से फैंस का ध्यान खींचा है.