Close

गुरु पूर्णिमा पर अजय देवगन ने किया अपने पिता वीरू देवगन को याद, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल नोट (Ajay Devgan remembers his father Veeru Devgan on Guru Purnima, Shares Throwback Photo, and Writes an Emotional Note)

गुरु के प्रति आदर और सम्मान जाहिर करने के लिए आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास अवसर हर कोई अपने गुरु के प्रति आदर और सम्मान ज़ाहिर कर रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन ने भी अपने पिता वीरू देवगन को याद किया है. दिवंगत वीरू देवगन हिंदी सिनेमा के एक जाने माने स्टंट डायरेक्टर रहे हैं. गुरु पूर्णिमा पर अपने पिता वीरू देवगन को याद करते हुए अजय देवगन ने उनके साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और उसके साथ एक इमोशनल नोट लिखा है.

Ajay Devgan

गुरु पूर्णिमा पर अजय ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कैप्शन के ज़रिए बताया है कि उन्होंने कैसे उनसे जीवन में सब कुछ सीखा है. फोटो के साथ 'सिंघम' एक्टर ने लिखा है- 'इस शुभ दिन मेरे पिता वीरू देवगन को मेरा सलाम. मैं भाग्यशाली था कि मुझे उनसे अपने जीवन और कैरियर का सबक मिला. एक मूल्यवान उपहार जो मैं अपने साथ सम्मान के बैच की तरह रखता हूं. #गुरु पूर्णिमा.' यह भी पढ़ें: मां के बर्थडे पर भावुक हुए सोनू सूद, उनकी याद में लिखा इमोशनल पोस्ट (Sonu Sood Became Emotional On Mother’s Birthday, Wrote An Emotional Post In Her Memory)

अजय देवगन की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. उनके चाहने वाले अपने एक्टर के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. फैन्स कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही एक्टर के लिए अपना प्यार भी ज़ाहिर कर रहे हैं.

Ajay Devgan and father Veeru Devgan

इससे पहले पिछले महीने ही अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर अजय देवगन ने अपने दिवंगत पिता वीरू देवगन की एक फोटो शेयर की थी और बताया था कि कैसे उनके पिता के निधन के बाद उनके लिए जीवन पहले की तरह नहीं रहा है. उन्होंने वीरू देवगन के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा था- मैं आपको हर रोज़ याद करता हूं. आज तो और भी. जन्मदिन मुबारक हो पापा, तब से जीवन पहले जैसा नहीं रहा. यह भी पढ़ें: ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)

बॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर वीरू देवगन का निधन 27 मई 2019 को हुआ था. उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'हिम्मतवाला', 'प्रेम रोग', 'शहंशाह', 'खतरों के खिलाड़ी', 'खून भरी मांग' सहित 80 से भी ज्यादा फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफ किया था. उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम' से की थी, जिसमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन जैसे कलाकारों ने काम किया था.

Share this article