बॉलीवुड की फ़ेबुलस एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज अपना 51वा बर्थडे (51th Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर काजोल के फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के कलीग्स उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके हसबैंड और इंडस्ट्री के शानदार और सक्सेसफुल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोशल मीडिया पर काजोल की 2 मोनोक्रोम फोटोज (Monocrome Photos) शेयर कर बर्थडे विश किया है.

आज 5 अगस्त, 2025 को बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 51 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके हसबैंड ने काजोल को apne इंस्टाग्राम अकाउंट पर काजोल की 2 ब्लैक इन व्हाइट फोटो शेयर की हैं. इन अनदेखी फोटोज में से पहली मोनोक्रोम फोटो उनके 20 के दशक की हैं. जब वे यंग थी.

दूसरी फोटो में काजोल प्रिंटेड साड़ी पहने हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं. दोस्तों और कलीग्स के साथ मस्ती और शरारतें करने के लिए पॉपुलर अजय देवगन ने वाइफ को अपने फनी अंदाज में बर्थडे विश किया है.

सन ऑफ सरदार 2 की एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने काजोल को बर्थडे विश करते हुए रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं, एक्ट्रेस के एक फैन ने लिखा- 'मेरे लाइफ की बेस्ट एक्ट्रेस को हैप्पी बर्थडे. दूसरे फैन ने लिखा - मेरी मोस्ट फेवरेट काजोल को हैप्पीबर्थडे'. अजय की इस पोस्ट की प्रशंसा करते हुए तीसरे फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है - ये बर्थडे विश बहुत क्यूट है.

चौथे फैन ने लिखा- अजय देवगन सुपरस्टार और काजोल फीमेल सुपरस्टार. अजय की इस पोस्ट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. और प्यारे प्यारे कमेंट कर काजोल को बर्थडे विश कर रहे हैं.

बेटी नीसा ने अपनी और काजोल की प्यारी फोटो शेयर birthday विश किया है. कैप्शन में लिखा है बाय मम्मा बर्थडे.
