आकाश अंबानी की शादी आज, शुरू हुआ मेहमानों के आने का सिलसिला (Akash-Shloka Wedding Tonight: Guest Started Arriving At Venue)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शादी की सभी रस्में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही हैं. आकाश और श्लोका 7.30 के आस-पास सात फेरे लेंगे और इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर अंबानी के निवास स्थल एंटीलिया और वेडिंग वेन्यू को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया. शादी को भव्य बनाने में मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 3 दिन तक चलने वाले इस समारोह में न केवल देश से बल्कि दुनियाभर के कई नामचीन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. शादी में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अपनी पत्नी के साथ भारत आए हैं. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शादी में शामिल होंगे.
शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
अनिल अंबानी का पूरा परिवारटोनी ब्लेयर अपनी पत्नी के साथआमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ रणबीर कपूर, आयान मुखर्जी और करण जौहरजैकी श्रॉफ धोती-कुर्ता पहनकर शादी में शिरकत करने पहुंचे फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा एंट्री करते हुएक्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्याअनु मलिक अपने पूरे परिवार के साथ
आपको याद दिला दें कि 28 साल की श्लोका मेहता मशहूर हीरा व्यापारी अरुण रसेल मेहता की बेटी हैं और पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. करोड़ों की संपत्ति की मालकिन श्लोका और आकाश बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने साथ में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की.
ये भी पढ़ेंः इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? (Varun Dhawan Will Get Married In This Month?)