- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
राम मंदिर निर्माण के लिए दा...
Home » राम मंदिर निर्माण के लिए दा...
राम मंदिर निर्माण के लिए दान मांगने पर अक्षय कुमार हुए बुरी तरह ट्रोल, ट्रोलर्स ने लगाई जमकर फटकार (Akshay Kumar Being Trolled For Asking Donation For construction Of Ram Mandir)

हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों से राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। जमकर उनकी क्लास लगाई-
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार कभी अपनी फिल्म तो कभी अपनी फिटनेस को लेकर, तो कभी अपने सामाजिक कार्यों वजह से चर्चा में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस साथ वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन इस बार भी उनके चर्चा में रहने का कारण है उनका एक वीडियो, जिसमें वे अपने फैंस से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए फैंस से ख़ास अपील कर रहे हैं कि वे भी राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दें.
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
अपने इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं. यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इस कार्य के लिए योगदान देने की बारी हमारी मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम.’ जैसे ही अक्षय कुमार ने इस वीडियो को पोस्ट किया इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ट्रोलर्स इस वीडियो को अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ का प्रमोशन बता रहे हैं. यहां देखें कुछ वायरल ट्वीट्स:
Akshay Kumar Priorities:
— Siddharth Setia (@ethicalsid) January 17, 2021
Donating money for:
✅PM Cares Fund
✅Ram Mandir
Donating money for:
❌hospital construction
❌recusing migrants
❌PPE kits
❌ration to poor
सर् बहुत खूब बात कही । मगर अगर फंड्स मुफ्त में अच्छी स्कूल और अस्पताल के लिए इकठा किया जाता तो बेहतरीन होता। कियो की संकट समय ये दोनों की जियादा जरूरत पड़ती ना कि मंदिरो की। ..कोरोना काल मे ज्ञान और अस्पताल ही काम आए… मंदिर नही .. जयभारत
— Anand Koyari (@AnandKoyari) January 17, 2021
His movies release date:
— Abhishek (@abhishekkumr24) January 17, 2021
Bachchan Pandey- 22 January 2021
Atrangi Re- 14 February 2021
Sooryavanshi- March 2021
Bell Bottom- June 2021
Hera Pheri 3- 2021 pic.twitter.com/W9WCaDjBjB
राम मंदिर निर्माण में अपने योगदान वाले वीडियो के अलावा उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंदिरों में चढ़ावे के तौर पर चढ़ाए जाने वाले दूध-फल-फूल को पैसे की बर्बादी यानि फिजूलखर्च बता रहे हैं और इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.
True Words pic.twitter.com/VgkqpgFnE4
— Puneet Sharma – पुनीत शर्मा – پُنیت شرما (@PuneetVuneet) January 17, 2021