Close

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने दान किए 5 करोड़ रुपए, बोले- ये दान नहीं, मेरी ओर से पंजाब के लोगों की सेवा है (Akshay Kumar Donates 5 crore to Punjab Flood Victims, Call it Seva, Says- This is my service, My very small contribution)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बेहतरीन एक्टर तो हैं ही, अच्छे इंसान भी हैं. संकट के समय वो हमेशा मदद का हाथ बढ़ाते हैं और उनसे जो भी बन पड़ता है. और अब वो पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद (Akshay Kumar extends help to Punjab Flood Victims) के लिए आगे आए हैं और दिल खोलकर सहायता दी है.

देश के कई राज्य और पंजाब इस समय भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. वहां राहत और पुनर्वास कार्य जारी है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. पंजाबी कलाकारों के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी बड़ी सहायता की है. उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये दान (Akshay Kumar Donates 5 crore to Punjab Flood Victims) किए हैं. एक्टर के इस मूव की फैंस जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

5 करोड़ रुपये दान करने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि ये दान नहीं, सेवा है. उन्होंने कहा, "मैं अपने इस फैसले पर कायम हूं. हां मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है. मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाई-बहनों पर आई मुसीबत जल्द ही दूर हो जाए. रब मेहर करे."

बता दें इसके पहले एमी विर्क (Ammy Virk) ने 200 परिवारों को गोद लिया था. जबकि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने 10 गॉंवों को गोद लिया था. साथ ही शहनाज गिल (Shahnaz Gill) सोनू सूद (Sonu Sood) समेत अन्य एक्टर्स राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं और लोगों से भी मदद करने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म 'मेहर' के पहले दिन कमाई को बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करने की घोषणा की है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/