अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है. खिलाड़ी कुमार ने 15 अगस्त के दिन अपने फैंस के साथ एक बड़ी न्यूज शेयर (Akshay Kumar shares good news) की है. अक्षय कुमार को फाइनली भारतीय नागरिकता (Akshay Kumar gets Indian citizenship)
मिल गई है और आज आजादी दिवस (Independence Day) पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये गुड न्यूज शेयर की है.
अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी, जिसके लिए उन्हें हेटर्स अक्सर ट्रोल भी करते थे. हालांकि अक्षय कुमार कई बार कह चुके थे कि कनाडा की नागरिकता उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में ली थी, फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जाता था. यहां तक कि लोग उन्हें कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते थे. ऐसे में भारत की नागरिकता पाकर एक्टर काफी खुश हैं. उनके फैंस भी इस बात से काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार काफी समय से भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी. अब जबकि उन्हें ये मिल गई है तो ये आज जबकि देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो अक्षय ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस को बड़ी न्यूज दी है. एक्टर ने फैंस को भारतीय नागरिकता मिलने का सबूत भी दिया है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्स की कॉपी शेयर की है और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा
लिखा है- "दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे. जय हिंद."
अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिलने पर उनके फैंस भी खुश हो गए हैं और उनके पोस्ट पर कमेंट करके उन्हे बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है- फाइनली हेटर्स की बोलती बंद बंद हो गई तो वहीं एक यूजर ने कहा है- भारतीय बनने पर बहुत बहुत बधाई, हो सके तो दिल से भी कनाडा को निकाल फेंकिए.
बता दें कि कनाडा की नागरिकता को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे. लोग कहते थे- आप काम इंडिया में करते हैं. पैसे यहां कमाते हैं. लेकिन भारत की नागरिकता आपके पास नहीं है. हालांकि एक्टर ने कई बार सफाई देते हुए कहा था कि उनका दिल हिंदुस्तानी है. वो कई बार कह चुके थे कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता तब ली थी जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं, जब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था. लेकिन जब उन्हें दोबारा काम मिलने लगा तो वापस भारत की नागरिकता पाने के लिए अप्लाई किया था. अक्षय कह चुके हैं कि, "भारत मेरे लिए सब कुछ है, मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है यहीं से पाया है. और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है. आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं."