अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अच्छे एक्टर तो हैं ही, बेहतरीन इंसान भी हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई मौकों पर ये बात साबित भी कर दी है कि वो रील लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी हीरो (Akshay Kumar real life hero) हैं. अक्षय कुमार डिफेंस से जुड़े लोगों के लिए डोनेशन करते रहते हैं. इसके अलावा वो मंदिर, मस्जिद और अन्य कामों में भी डोनेशन करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इंडस्ट्री के स्टंटमैन के लिए कुछ किया है और उनके दिलों के भी हीरो बन गए है.

दरअसल, तमिल फिल्म ‘वेट्टवम’ की शूटिंग के दौरान एक स्टंटमैन एसएम राजू की जान (Stuntman SM Raju’s Death) चली गई, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टंटमैन ने स्टंट परफॉर्म करते हुए जान गवाई हो.

अब स्टंटमैन एसएम राजू की मौत के बाद अक्षय कुमार जान जोखिम में डालने वाले इन वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. इन वर्कर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अक्षय ने बड़ा कदम उठाया है. अक्षय ने करीब 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेम्बर्स का हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया है. इस पालिसी के तहत क्रू मेंबर का सेट पर या सेट के बाहर एक्सीडेंट होने पर उन्हें 5 लाख तक का कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं अगर क्रू मेंबर की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को 20-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

इससे भी बड़ी बात ये है कि अक्षय ने इतना बड़ा काम गुपचुप तरीके से किया, इसको लेकर कोई पब्लिसिटी नहीं की, न ही इस बारे में कोई बात की. गुंजन सक्सेना', 'अंतिम', 'OMG 2' और आने वाली फिल्में 'धड़क 2' में काम कर चुके हैं, स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया (Vikram Singh Dahiya) ने इस बारे में जानकारी शेयर की तब अक्षय कुमार के इस नेक काम के बारे में पता चला. विक्रम दहिया ने अक्षय कुमार के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा, "'ये इंश्योरेंस पहले मौजूद नहीं था. अक्षय कुमार ने ना सिर्फ इसकी पहल की, बल्कि इसके लिए पैसे इकट्ठा करने में मदद भी की. उन्हें मालूम है कि एक स्टंटमैन की जिंदगी आखिर किस तरह की होती है."

बता दें कि अक्षय पिछले आठ साल यानी साल 2017 से स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.