Close

लबूबू के चक्कर में लफूफू डॉल्स लेने पर अनन्या पांडे हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल, ओरी ने खोली एक्ट्रेस की पोल (Ananya Panday Trolled On Social Media For Lafufu Dolls Instead Of Labubu, Orry Made Video)

लबूबू डॉल्स (Labubu Dolls) का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. शिल्पा शेट्टी (Ananya Pandey), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लबूबू डॉल्स के साथ स्पॉट किया गया. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) पर भी लबूबू डॉल्स का खुमार दिखाई. लेकिन एक्ट्रेस अपनी लबूबू डॉल्स की वजह से नहीं बल्कि लफूफू डॉल्स (Lafufu Dolls) की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर लबूबू डॉल्स का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. कई एक्ट्रेसेस को एयरपोर्ट पर लबूबू डॉल्स के साथ स्पॉट किया गया. हाल ही में उर्वशी रौतेला को लबूबू डॉल के साथ देखा गया था और अब अनन्या पांडे को भी. लेकिन अनन्या पांडे लबूबू के कारण नहीं लफूफू की वजह से डॉल्स के कारण इंटरनेट पर ट्रोल हो रही है.

असल में बात ये थी अनन्या पांडे ने अपने बैग पर लबूबू डॉल्स के जैसी दिखने वाली नकली लफूफू डॉल्स लगाई थी. एक्ट्रेस के बेस्टफ्रेंड ओरी ने खुद कैमरे के सामने इस बात का सीक्रेट खोला, जिसके बाद से अनन्या पांडे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई.

ओरी ने अपने कैमरे में अनन्या का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में अनन्या ने कह रही है कि उनके शनैल बैग पर लगी डॉल्स रियल लबूबू नहीं बल्कि लफूफू डॉल्स हैं. असल में उनकी एक दोस्त लबूबू डॉल्स का बिजनेस शुरू करना चाहती थी और उसने 100 पीस ऑर्डर कर दिए थे.

लेकिन गलती से उसके पास लफूफू डॉल्स आ गए. फिर वो इतने पीस का क्या करती तो मैंने भी उसमें से एक ले लिया. मैंने इस डॉल्स को मेरे महंगे बैग पर लगा है तो किसी को पता भी नहीं चलेगा. ओरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स अनन्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और अनन्या का मजाक उड़ा रहे हैं.

अनन्या पांडे के लफूफू वीडियो पर कमेंट करते हुए एक नेटिजेंस ने लिखा - हां लबूबू नहीं, लफूफू खरीदो ये भारती है. लबूबू तो चाइनीज है. जबकि दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने अनन्या पांडे की ईमानदारी की तारीफ की है. लिखा - वो सच बोलती है औऱ उसने सच बताया कि ये लबूबू नहीं है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/