दर्शक काफी समय से अक्षय कुमार ने OMG 2 का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन उनका इंतज़ार ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर लांच होना था, लेकिन इंडस्ट्री के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन से दुखी एक्टर ने आज अपनी फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च को स्थगित कर दिया है.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक अपडेट दिया. एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा- विश्वास नहीं हो रहा है. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की खबर से बहुत दुखी हूँ. प्रोडक्शन डिजाइनिंग के बड़े जानकार थेऔर हमारी इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा थे.
उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री के ये एक बहुत बड़ी क्षति है. उनके सम्मान का तौर पर हम आज OMG 2 का ट्रेलर रिलीज़ नहीं कर रहे हैं. कल यानी 3 अगस्त, सुबह 11 बजे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा… ओम शांति!
जानकरी के लिए बता दें कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों- हम दिल दे चुके सनम और लगन जैसी फिल्मों के सेट का निर्माण किया था. आज सुबह उनके सुसाइड की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. मुंबई के कर्जत स्थित उनके स्टूडियो में शव मिला.