बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी न्यूज़ में बने रहते हैं. दोनों बॉलीवुड के फेवरेट कपल हैं. फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर डिटेल जानने के लिए बेताब रहते हैं. अब कपल की लाइफ से जुड़ी नई अपडेट सामने आई है. रणबीर और आलिया इस दीवाली बेटी राहा (Raha Kapoor) और मॉम नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं और ये जानकारी खुद कपल ने मीडिया के साथ शेयर की है.

रणबीर-आलिया का मुंबई के पाली हिल इलाके में बना यह बंगला बीते काफी वक्त से अंडर कंस्ट्रक्शन था और कपल ही नहीं बल्कि फैंस लंबे समय से उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब कपल अपने इस नए आलीशान घर में शिफ्ट (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor moving into new home this Diwali) होंगे. सेलेब्स के सबसे महंगे घरों में से एक इस बंगले की कीमत 250 करोड़ रुपये है और फाइनली कपल ने इस घर में गृह प्रवेश करने जा रहे हैं. इस शुभ काम के लिए उन्होंने बेहद शुभ दिन चुना है. आलिया रणबीर दिवाली के शुभ दिन अपने इस नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं.

आलिया-रणबीर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं. साथ ही साथ इस मौके पर उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी देने की भी अपील भी की है. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा है, "दिवाली का त्योहार नई शुरुआत के लिए बहुत शुभ होता है, इसी शुभ अवसर पर हम अपने नए घर में जा रहे हैं, आप सभी के साथ और विश्वास के साथ हम नए घर में प्रवेश कर रहे हैं.हम चाहते हैं कि हमेशा की तरह आप इस बार भी हमारी प्राइवेसी को बनाए रखेंगे, हमारे साथ-साथ हमारे पड़ोसियों की प्राइवेसी का भी ध्यान रखेंगे." साथ ही आलिया-रणबीर टीम ने सभी को हैप्पी दिवाली भी विश किया है."

मुंबई के पॉश इलाके में बना यह 6 मंजिला बंगला कपूर फैमिली के पुराने घर कृष्णा राज बंगले की जगह पर ही बना है. 250 करोड़ रुपये की लागत वाले इस घर मे रणबीर और आलिया के अलावा उनकी बेटी राहा और मां नीतू कपूर रहेंगी.