दरअसल हाल ही ंमें मनीष नेहा धूपिया के टॉक शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे. शो के दौरान नेहा ने उनसे सवाल किया कि साल 2018 में ऐसे कौन से दो लोग हैं जिनमें अफेयर हो सकता है. इस सवाल के जवाब में मनीष ने कहा कि इस साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक हो सकते हैं. इस जवाब से तो यही लगता है कि आलिया और रणबीर कपूर का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित नहीं है.
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिज़ी हैं. ऐसे में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब भी आ गए हैं. हालांकि मनीष के इस बयान के बाद से आलिया और रणबीर को बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स के रुप में देखा जा रहा है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के होते हुए भी आलिया कई बार इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वो हमेशा से ही रणबीर कपूर को पसंद करती हैं. इतना ही नहीं साल 2012 में अपने डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के प्रमोशन के दौरान भी आलिया रणबीर को पसंद करनेवाली बात सरेआम कबूल कर चुकी हैं.
रणबीर के लिए अपने इमोशन्स को ज़ाहिर करते हुए आलिया ने कहा था कि मेरा दिल हमेशा से ही रणबीर पर फिदा रहा है और आगे भी रहेगा. खैर आलिया के इन बयानों से तो साफ ज़ाहिर होता है कि वो रणबीर कपूर का कितना पसंद करती हैं.
बहरहाल मनीष की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उनकी बातों से तो यही लगता है कि आलिया रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए किस लड़की ने दी भाईजान की ज़िंदगी में दस्तक
[amazon_link asins='B01N6T36NS,B0758FCT2V,B01M9BFRL2,B012SP8YOS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='90cc01de-0bf2-11e8-bd0a-6557d2f49983']
Link Copied
