बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल और क्यूट कपल कहे जाने वाले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही कपल की तरफ से ये गुड न्यूज़ आई है कि कपूर खानदान में नन्हा मेहमान आने वाला है यानी कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने जैसे ही ये गुड न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, चंद मिनटों में कपल को बधाई देने वालों का ताँता लग गया.
शादी के लगभग ढ़ाई महीने बाद बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर क्यूट पोस्ट लिखकर अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की है. बता दें कि पांच साल तक एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद लवबर्ड इसी साल अप्रैल 2022 में शादी के बंधन बंधे थे.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इस गुड न्यूज़ को शेयर किया है. आलिया ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे बेड पर लेती हुई हैं और उनकी सोनोग्राफी हो रही हैं. पास ही में अपने पति रणबीर कपूर भी बैठे हुए नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आलिया द्वारा शेयर की गई गुड न्यूज़ पर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर रकुल प्रीत सिंह सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर होने वाले कपल को बधाइयां दी हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन लिखा, 'हमारा बेबी... जल्द आने वाला है'' सोशल मीडिया पर ये फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है.