बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) की क्यूटेस्ट बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. फैंस बेबी की राहा की एक झलक देखने के लिए हमेशा बेताब रहते है, लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी बेटी राहा कपूर की सारी फोटोज डिलीट (Delete) कर दीं.

जब से आलिया भट्ट और रणबीर ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमनेट की है तभी ये पॉवरफुल कपल सोशल मीडिया की सुर्खियां में छाया हुआ है. प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट ने मीडिया को जमकर पोज दिए. एक्ट्रेस के फैंस को उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी की हर अपडेट्स के गवाह बने.

बेटी को जन्म देने के बाद कपल ने इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया. साथ ही कपल ने मीडिया से ये अनुरोध किया कि वे बेबी राहा की तस्वीरें क्लिक न करें. और न ही बेबी गर्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करें. मीडिया ने भी आलिया और रणबीर की प्राइवेसी का सम्मान किया और उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक नहीं की.

साल 2023, दिसंबर में क्रिसमिस के मौके पर कपल ने फाइनली अपनी बेटी राहा कपूर को दुनिया से रु-ब-रु कराया. साल 2024 तक राहा कपूर मीडिया सेंसेशन बन गई. इस स्टार किड की क्यूटनेस ने फैंस का दिल दिल जीत लिया. जब भी राहा मिलती मीडिया का अभिवादन करती.

लेकिन अब ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. की आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बेबी राहा कपूर को सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहां भी राहा कपूर की तस्वीरें थीं सब रिमूव कर दी है.

एक्स और रेडिट पर राहा की पुरानी तस्वीरें न देखकर एक्ट्रेस के फैंस और फॉलोवर्स ने यूजर्स का ध्यान इस ओर दिलाया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद करीना कपूर खान की तरह आलिया और रणबीर ने भी मीडिया से राहा कपूर की फोटोज न लेने का अनुरोध किया होगा.

पिछले दिनों करीना कपूर खान ने मीडिया से अपने बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ जेह की तस्वीरें क्लिक न करने का अनुरोध किया था खैर वजह जो भी हो, लेकिन अब से राहा कपूर के फैंस उनकी झलक नहीं देख पाएंगे. और नेटिज़ेंस भी सेलेब्स के इस फैसले को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं.