Close

रणबीर कपूर और बेटी राहा संग न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही आलिया भट्ट ने किया अपने छुट्टी के दिन के ‘शेड्यूल’ का खुलासा, अर्जुन कपूर ने किया ऐसा रिएक्ट (Alia Bhatt Reveals Her ‘Schedule’ On Day Off During NYC Vacay With Ranbir Kapoor, Raha, Arjun Kapoor Reacts)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों न्यूयॉर्क में छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके हस्बैंड रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर भी वेकेशन पर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने छुट्टी के दिन के 'शेड्यूल' का खुलासा किया है. आलिया भट्ट के इस खुलासे पर एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पिछले कुछ दिनों से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ न्यूयॉर्क में हैं. काम की व्यस्तता के चलते कपल ने काफी समय से ब्रेक नहीं लिया था. इसलिए कपल बेटी के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन बिता रहा है. और वहां से लगातार अपनी कैंडिड फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को ट्रीट दे रहा है. कपल की न्यूयॉर्क वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

और अब हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी वेकेशन डायरी में से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने डे ऑफ के 'शेड्यूल' की झलक दिखाई है. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में एक्ट्रेस रेड कलर का स्विम सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस पूल साइड  पर रिलेक्स  करती है, फिर स्विमिंग का मज़ा लेती है. इस वीडियो को देखकर ऐस लग रहा है, जैसे आलिया ने अपने होटल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा-“मेरी छुट्टी के दिन मेरा शेड्यूल. बस इतना ही. यही मेरा शेड्यूल है.

ऐसा लग रहा है जैसे आलिया 'डू नॉट डिस्टर्ब' के मोड में हैं और उनके कैप्शन में लिखा है, "डीएनडी (स्लीपिंग इमोजी)." आलिया द्वारा शेयर किये गए वीडियो के वायरल होने पर उनके फैंस और सेलेब्स वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे अपने जीवन में ऐसे शेड्यूल और इस होटल की बहुत ज़रूरत है. तो फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Share this article