Close

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ से पहले फंसी इन दो विवादों में, बढ़ी संजय लीला भंसाली की मुसीबतें (Alia Bhatt Upcoming Film Gangubai Kathiyawadi Stuck In Controversies Before Release, MLA Amin Patel Demand To Change Sanjay Leela Bhansali Movie Name)

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है, इस फिल्म का विरोध दो कारणों से हो रहा है, जिसके कारण आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही हैं. ये हैं वो दो कारण…

Alia Bhatt

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म पर जमकर चर्चा होने लगी है. साथ ही फिल्म का विरोध भी होने लगा है. इस फिल्म का विरोध दो कारणों से हो रहा है और ये दोनों ही कारण गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के रिलीज़ के लिए मुसीबत बन सकते हैं, जिसके कारण आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.

Alia Bhatt

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की पहली मुसीबत
मुंबई कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर आपत्ति जताते हुए फिल्म का नाम बदलने की मांग की है. विधायक ने कहा कि इससे शहर का नाम खराब होगा. विधायक अमीन पटेल ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कहा कि काठियावाड़ अब 1950 के दशक जैसा नहीं रहा. इस शहर की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, इसलिए इस फिल्म का नाम बदलना चाहिए. बता दें कि अमीन पटेल के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर भी फिल्म के नाम को लेकर विरोध शुरू हो गया है.

Alia Bhatt

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की दूसरी मुसीबत
ख़बरों के अनुसार, आलिया भट्ट को कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मुखिया दिखाया गया है. इस बात को लेकर कमाठीपुरा के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कमाठीपुरा के लोगों ने इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया बताने पर शर्मिदगी जाहिर की है. कमाठीपुरा के लोग संजय लीला भंसाली के प्रति रोष जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के माध्यम से कमाठीपुरा के लोगों के 200 सालों के इतिहास पर कीचड़ उछाला है. यहां के लोगों ने कड़ी मेहनत करके यहां का दाग मिटाने की कोशिश की, लेकिन संजय लीला भंसाली ने इसे मुंबई का रेड लाइट एरिया बताकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया गया है.

Alia Bhatt

खबरों के अनुसार, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आएंगे, जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने की मुख्य भूमिका निभाएंगे. बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में गैंगस्टर करीम लाला के किरादर में दिखाई देंगे. ख़बरों की मानें, तो फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भाई-बहन के किरदार में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने शरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, ये है उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन की पहली फिल्म… (Alia Bhatt Launches Her Production House Eternal Sunshine Productions, See Pictures)

हुसैन ज़ैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बनी है ये फिल्म
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन ज़ैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बनी है. फिल्म 60 के दशक की माफिया क्वीन पर आधारित है जो एक ऐसी लड़की के जीवन पर आधारित है, जिसे वेश्यावृत्ति में जबरन ढकेल दिया जाता है. वो कमाठीपुरा में कोठा चलाती है, लेकिन वहां की लड़कियों के लिए भगवान बन जाती है. गंगूबाई कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाने वाली एक दिलेर औरत थी, जो गुजरात की एक भोली भाली लड़की थी, लेकिन जिसे वेश्यावृत्ति में ढकेल दिया गया और बाद में यही गंगूबाई माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी बन गई, जिसकी पहुंच मुंबई के डॉन करीम लाला तक थी. गंगूबाई ने सेक्स वर्कर्स के लिए बहुत काम किया. मुंबई के आजाद मैदान में दिए एक भाषण में उन्होंने कहा था कि अगर कमाठीपुरा की औरतें न हों, तो मुंबई की सड़कें औरतों के लिए असुरक्षित हो जाएंगी.

Share this article