छोटे परदे के पॉप्युलर स्टार्स अली गोनी, हिना खान, शोएब इब्राहिम, संजीदा शेख और आमिर अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने चाहने वालों और शुभचिंतकों को रमज़ान की मुबारकबाद दी है.
रमज़ान का पाक महीना शुरू ही गया है, साथ ही कोरोना महामारी की सेकंड वेव भी तेज़ी से अपने पांव पसार रही है. कोविड-19 के कारण सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक त्योहारों का मज़ा लेने असमर्थ हैं. हालांकि फिर भी टीवी स्टार्स से लेकर आम आदमी तक त्योहारों को घर पर रहकर सेलिब्रेट करने की कोशिश कर रहे हैं. रमज़ान का पाक महीना शुरू होने के उपलक्ष्य पर टेलीवुड के चर्चित स्टार्स- हिना खान, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, एली गोनी, संजीदा शेख, आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस और शुभचिंतकों को मुबारकबाद दी है.
रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए किसी स्टार ने मीडिया पर फोटो शेयर की है, तो किसी ने बहुत ही प्यारा-सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
हिना खान
शो 'कसौटी ज़िंदगी की-2' स्टार हिना खान अपनी खूबसूरत सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की. इन तस्वीरों में हिना ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रही है. हिना ने यलो सूट के साथ गोल्डन एक्सेसरी पहने हुई हिना ने बहुत ही मिनिमल मेकअप रखा है. हिना खान सेल्फी वाली इन तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में हिना के हाथ में खजूर की प्लेट दिख रही है और कैमरे के सामने पोज़ देती नजर आ रही हैं.
अली गोनी
बिग बॉस-14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए रमज़ान की मुबारकबाद दी है.
दीपिका कक्कड़
बिग बॉस-12 की विनर दीपिका कक्कड़ ने रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी पोस्ट की है.
शोएब इब्राहिम
टीवी शो 'ससुराल शिमर का' एक्टर शोएब इब्राहिम ने रमज़ान के पवित्र अवसर एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए अपने परिवार के सदस्यों से गले मिल रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शोएब ने साथ में प्यारा कैप्शन भी लिखा है, "इब्राहिम फैमिली की तरफ से आप सब को रमज़ान मुबारक. खूब इबादत करिए… घर पर रहिए… खुश रहिए… प्यार बांटिए और दुआ में पूरी दुनिया को याद कीजिए…"
संजीदा शेख
संजीदा शेख ने भी फैंस की रमज़ान की मुबारकबाद दी.
आमिर अली
दूसरी तरफ़ आमिर अली ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर फैंस को "रमज़ान मुबारक" ही विश नहीं कर रहे हैं, साथ ही लोगों से अनुरोध भी कर रहे हैं कि COVID-19 की जैसी स्थिति चल रही है, उसको ध्यान में रखते हुए जितना हो सके दान कीजिए और घर पे रहें.