Close

अली गोनी ने अपनी लव लेडी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, किया प्यार का इज़हार (Aly Goni Shares Adorable Photo With His Love Lady Jasmin Bhasin)

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लव लेडी जैस्मिन भसीन के साथ वाली स्टनिंग फोटोज़ साझा कीं हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अली ने लव लेडी  जैस्मिन को अपनी 'दुनिया' बताया है. अली और जैस्मिन के साथ वाली इन तस्वीरों को देखकर फैंस  अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं.

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए लाखों दिलों को जीता हैं. उनके बीच की कैमेस्ट्री फैंस को साफ़ दिखाई दे रही थी.  हालाँकि जब बिग बॉस 14 का ये सीजन ख़त्म हो चुका है, तब भी फैंस सोशल मीडिया पर उनसे पूछ रहे हैं कि ये कपल कब शादी कर रहा है.

हाल ही में अली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लव लेडी जैस्मिन के साथ वाली बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं हैं, जिसमें जैस्मिन उनके गालों को खिंचती  हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को साझा करते करते हुए अली ने कैप्शन लिखा, 'हम ही हमारी दुनिया है' #alygoni #SherAly #jasly (sic)."

Aly Goni

जैसे ही अली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट किया, तो जैस्मिन का इस पर अपना कमेंट किया और हार्ट वाला इमोजी बनाकर अली की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अली द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर अर्शी खान ने कमेंट लिखा, "अल्लाह पाक, खुश रखे"

Aly Goni and Jasmin Bhasin

इतना ही नहीं, बीते कल ट्विटर पर  hashtag # 'JasLy' और  hashtag #JASMINKEGHARHUMJAENGE के ट्वीट से भरा हुआ था. और अब आज दोबारा इन दोनों ने फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है एक बार फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरें  शेयर करके.

बिग बॉस 14 इस बात का गवाह है कि बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच समीकरण बदलते हुए दिखाई दिए. लेकिन वक्त के साथ-साथ ये समीकरण बदल गए.बिग बॉस 14 में आने से पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन बिग बॉस के घर बाद दोनों के बीच काफ़ी कुछ बदल गया और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ने ही शो में अपनी एक्टिंग और टास्क से लाखों फैंस का दिल जीता. फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करने लगे.

Aly Goni and Jasmin Bhasin

अली गोनी शो के स्टार्ट होने के कुछ ही हफ्तों बाद बिग बॉस बाहर  हो गए थे. बाद में उन्हें जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए दोबारा बिग बॉस के घर लाया गया. लेकिन जैस्मिन एलिमिनेट होकर शो से बाहर हो गई. और अली ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गए.

Aly Goni and Jasmin Bhasin

अली गोनी शो के स्टार्ट होने के कुछ ही हफ्तों बाद बिग बॉस बाहर  हो गए थे. बाद में उन्हें जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए दोबारा बिग बॉस के घर लाया गया. लेकिन जैस्मिन एलिमिनेट होकर शो से बाहर हो गई. और अली ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गए. अब जब बिग बॉस ओवर हो गया है तो फैंस सोशल मीडिया पर कपल सेजोड़े से पूछ रहे हैं कि उनकी शादी कब होगी. इतना ही नहीं कल तो ट्विटर पर भी  'JasLy' के साथ फैंस के हैशटैग से भर गया था.

कुछ दिन पहले भी अली ने जैस्मिन के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी. और उस पर कैप्शन लिखा, "सचाई ये है कि। .. ये सब इसने मुझे मार-मार के सुधारा है  #alygoni #jasly."

इस बीच अली के बर्थडे के अवसर पर  जैस्मिन ने ही एक पोस्ट साझा की थी और उसमें  लिखा था, ""जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो!  इस तस्वीर में मेरे चेहरे पर जो स्माइल दिख रही है, वो सिर्फ तुम्हारी वजह से है. और आपने हमेशा मेरी स्माइल को बनाए रखा है. जब मैं आपसे मिली थी, तो आपकी आँखों को देख रही थी. हर रोज़ आप वो सब मुझे याद दिलाते, जिसकी वजह से मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आती. मेरी ज़िंदगी में तब बदलाव लाया, जब से आप आए हो. दिल से लव यू. मेरे सबसे प्यारे दोस्त और मेरे दोस्त."

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: हिना खान ने दुल्हन के लिबास में कराया फोटोशूट, पिंक ब्राइडल लहंगे में एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल (Hina Khan’s Photoshoot in Bridal Look, Actress Video in Pink Bridal Lehenga Goes Viral)

Share this article