Close

टीवी के ये 6 सेलेब्स फैट से हुए फिट, जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर फैंस को किया हैरान (Amazing Fat To Fit Transformations Of Television Celebs)

बड़े हुए वजन को कम करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन टीवी के इन सेलेब्स लॉक डाउन के  दौरान इन मुश्किल काम को कर दिखाया है.  इन स्टार्स का इतना जबरदस्त फैट तो फिट ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस  तक हैरान है. आइए आज आपको मिलवाते हैं टीवी के इन सेलेब्स से-

अविका गौर

Avika Gaur

बालिका वधू से घर घर में मशहूर हुई आनंदी यानी अविका गौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर सनसनी फैला दी है. इन तस्वीरों में  अविका स्लिम-ट्रिम लग रही है. लॉक डाउन के दौरान अविका ने 13 किलो वजन कम किया है. एक वक्त था जब अविका का वजन बहुत बढ़ गया था. ऐस उन्हें किसी बीमारी, जैसे- थाइरोइड या पीसीओडी के कारण नहीं बल्कि उनकी खान पान संबंधी गलत आदतों और वर्कआउट न करने की वजह से हुआ था, जिसके कारण अविका का वजन इतना बढ़ गया कि अविका बेडोल दिखने लगी. अपने को इनसेक्योर महसूस कर अविका ने एक दिन  वेट लॉस  करने का फैसला लिया. अपनी वेट लॉस जर्नी में अविका को कई रुकावटों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन आज ये जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर केवल अविका ही नहीं उनके फैंस भी बेहद खुश हैं.

कश्मीरा शाह

Kashmirira shah

हाल ही में कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर  शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कश्मीरा ने भी कम से कम 13 किलो वजन कम किया है. शेप में आने के बाद कश्मीरा अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कश्मीरा बताती है कि वजन कम करने के लिए एक्सरसाइट के साथ डाइट प्लान को फॉलो करना शुरु कर किया, लेकिन लॉक डाउन के कारण वे डिप्रेशन में चली गई और उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया. क्योंकि लॉक डाउन के कारण वह अपनी  डाइट को लेकर बहुत परेशान हो गई थी. बाद में दोबारा उन्होंने अपनी एक्सरसाइज और  सख्त डाइट प्लान फॉलो किया और आज रिजल्ट आपके सामने है.

कपिल शर्मा

Kapil Sharma

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी फैट टू फिट ट्रांसफॉर्म करके सबको चौंका दिया है. उनके पहले के एपिसोडस देखेंगे तो आपको भी  उनका बड़ा हुआ वजन साफ़ दिखाई देगा, लेकिन लॉक डाउन के बाद  वाले एपिसोड में वे फिट दिख रहे हैं. ख़बरों के अनुसार कपिल ने करीबन 11 किलो तक वजन कम किया है. ऐसी खबर भी सुनने में आ रही है कि कपिल शर्मा वेब सीरीज़ में काम करने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना पड़ा.

आरती सिंह

Aarti Singh

टीवी एक्ट्रेस और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने भी लॉक डाउन का खूब फायदा उठाया है. इस दौरान आरती सिंह ने भी  5 किलो वजन घटाया है. लॉक डाउन के बाद वाली तस्वीरें उनकी फिट बॉडी पर की गई मेहनत को बयां  कर  रहा है.

कृष्णा अभिषेक

Krishna Abhishek

कपिल शर्मा शो के पॉप्युलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपनी वाइफ कश्मीरा शाह से प्रेरणा लेते हुए लगभग 7 किलो वेट लॉस किया है.

सलोनी डैनी

टीवी के कॉमेडी शो में अपने जोक्स पर ऑडिएंस को हँसाने वाली सलोनी ने भी काफी जबर्दस्त  ट्रांसफॉर्मेशन किया है. बचपन की तस्वीरों में गोल-मटोल दिखने वाली सलोनी आज इतनी बदल चुकी है कि उन्हें पहचानना कठिन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सलोनी ने अभी तक करीबन 22  किलो वजन कम किया हैं. इतने जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सलोनी अब और भी प्यारी लगने लगी है.

और भी पढ़ें: सलमान खान के ड्राइवर और 2 स्टाफ मेंबर का कोविड-19 टेस्ट निकला पॉजिटिव , एक्टर और उनकी फैमिली ने किया खुद को किया सेल्फ आईसोलेट (After Salman Khan’s Driver & 2 Staff Members Test COVID-19 Positive, Actor & Family In Self-Isolation)

Share this article