टाइगर श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की जमकर तारीफ़ की है. हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी की फिल्म :एक विलन रिटर्न्स' रिलीज़ हुई है. सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की ब्रेकअप की खबरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप को जो ख़बरें आ रही रही थीं. एक्टर ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है.अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दिशा पाटनी की तारीफ़ करके टाइगर ने फैंस की इस गलतफहमी को दूर कर दिया है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.
हल ही में दिशा पाटनी की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज़ हुई है. और टाइगर ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में एक्ट्रेस की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की टीम की दिल खोलकर तारीफ की है. इसके साथ हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की. इस पोस्ट में टाइगर ने अर्जुन,जॉन, तारा, दिशा और मोहित सुरी को टैग किया है.
हीरोपंती एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' का पोस्टर पोस्ट किया है. साथ में कैप्शन लिखा- क्या शानदार मूवी है और फिल्म के सारी टीम को बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बहुत-बहुत बधाई' इस पोस्ट को टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिपोस्ट किया है.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने भी टाइगर श्रॉफ की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को रिपोस्ट किया है, रिपोस्ट करते हुए साथ में लिखा कि थैंक यू टटटट....
मोहित शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी मुख्य किरादार में हैं. इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यु मिला है. बॉक्स ऑफिस में फिल्म की परफॉरमेंस ठीक-ठाक रही हैं.