बी-टाउन के सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं. इन सेलेब्स में कंगना रनौत, मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू और अन्य सितारे शामिल हैं, जिन्होंने बड़े ही क्रिएटिव और गर्मजोशी के साथ अपने फैंस को लोहड़ी की बधाई दीं-
कंगना रनौत
बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास क्वीन कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जब वे बच्ची थी और हिमाचल प्रदेश में रहती थीं, तो कैसे लोहड़ी मनाती थीं. कंगना ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए लिखा है, हिमाचल प्रदेश में, हमारे यहां लोहड़ी पर गाना गाने की परंपरा है. जब मैं छोटी थी, तो बच्चों के ग्रुप बनाकर हम पड़ोसियों के घर जाकर लोहड़ी के गाना गाते थे और पैसा और मिठाइयां इकट्ठा करते थे. गांव के बच्चे और संयुक्त परिवार होने के कारण वहां के बच्चे शहरों के बच्चों की तुलना में बहुत अधिक मस्ती करते थे. खैर कोई बात नहीं, #HappyLohri2021.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी.
तापसी पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वे आग के पास बैठी हुई हैं. फोटो पर कैप्शन लिखा, "हैप्पी लोहड़ी", तापसी ने फोटो के बैकग्राउंड में 'सुंदर मुंदरिये' को सेलेक्ट किया है.
मनोज बाजपेयी
फैमिली मैन स्टार मनोज वाजपेयी ने बड़े ही आश्चर्यजनक तरीके से फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है. मनोज ने ट्वीट किया, "दोपहर 12:30 बजे आपकी टेबल पर कुछ दिखाई देने वाला है !! HAPPY LOHRI।
उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर ने दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों के लिए लोहड़ी की विशेष कामना की. उन्होंने लिखा है- सभी किसानों और परिवारों के लिए एक विशेष विचार और प्रार्थना, जिन्होंने इस आंदोलन का विरोध करते हुए अपनी जान गंवाई हैं #रबराखा- हाथ जोड़ते हुए"
दिलजीत दोसांझ
पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर पर लोहड़ी की बधाई दी है, कैप्शन लिखा, ‘2021 की लोहड़ी देश के किसानों के नाम..बाबा सबका भला करे’.
अनुपम खेर
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने तस्वीरे शेयर करके लिखा, ‘लोहरी दियां लख लख वधाइयाँ '.
अदनान सामी
फेमस सिंगर अदनान सामी से तस्वीर शेयर करते फैंस को लोहड़ी की बधाई दी.