Close

मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए बिग बी, फोटो शेयर कर कही ये बात (Amitabh Bachchan Gets Emotional on Mother Teji Bachchan’s Death Anniversary, Share a Pic with a Heart-Touching Note)

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फ़िल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हैं और फैन्स भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले बिग बी असल ज़िंदगी में अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. यहां तक कि कई बार वे बच्चों के साथ बच्चे भी बन जाते हैं, जबकि अपने माता-पिता के प्रति उनका प्यार भी किसी से छुपा नहीं है. भले ही उनके माता-पिता आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें याद कर अमिताभ आज भी इमोशनल हो जाते हैं.

अपनी मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि पर भी अमिताभ बच्चन उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. मां की पुण्यतिथि पर उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल नोट लिखा. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उन्होंने मां तेजी बच्चन और भाई के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा है- मां और छोटे भाई के साथ वह खास पल जब आपको अपनी पहली बुश शर्ट मिली…

Teji Bachchan

हालांकि इस तस्वीर को शेयर करने से पहले उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर मां को याद करते हुए दिल को छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने लिखा कि किसी के जाने का दुख एक निरंतर रहने वाला दुख है. किसी अपने के जाने से रह गए लोगों के भीतर एक ऐसा खालीपन पैदा हो जाता है, जिसे चाहकर भी भरा नहीं जा सकता. जो लोग पीछे छूट जाते हैं उनके लिए यह दर्द बहुत असहनीय हो जाता है, जिसे काबू नहीं किया जा सकता और इसे समझना काफी मुश्किल होता है. यह भी पढ़ें: रसगुल्लों ने ललचाया मन,बिग बी ने शूट को कहा ‘टॉर्चर’ (Upset with Sweet’s Shoot Big B Called It a Torture)

Teji Bachchan

आगे उन्होंने लिखा कि मां के जाने का काफी दुख है और मैं उन्हें याद कर रहा हूं. वो इस दुनिया की सबसे सुंदर और प्यारी मां थीं. दुनिया की हर मां बेहद खूबसूरत होती है, इसलिए उन्हें मां कहा जाता है. मां के गुजरने के वे क्षण हमेशा जहन में ताज़ा बने रहेंगे, जो कभी मिटेंगे नहीं. माता जी ने हर हालात में हमारे लिए हंसी-खुशी और जीवन का सार दिया. मुश्किल हालात में भी वह हमारे साथ थीं, हमारे माथे को सहलाया और उनकी हथेलियों की कोमलता ने हमारी सारी चिंताओं और भय को दूर कर दिया. आगे उन्होंने लिखा- उनकी याद, उनकी मौजूदगी, उनका आशीर्वाद… आज भी हमारे साथ है और आने वाले कल में भी हमारे साथ रहेगा.

Amitabh Bachchan's Mother Teji Bachchan

बता दें कि अमिताभ ने अपने ब्लाग में आगे लिखा कि उनकी माता जी हमेशा यही चाहती थीं कि वे काम करते रहें, इसलिए वो कर्मठ होकर अपना काम करते रहते हैं. मां की बातों को याद करते हुए अमिताभ ने कहा कि मां कहती थीं कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. हालांकि मां के जाने का दुख हमेशा रहेगा, क्योंकि मां सभी परिस्थितियों में हमारे लिए खुशियां लेकर आती थीं. उनकी यादें हमारे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी और उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेगा.

Amitabh Bachchan's Parents

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का निधन 21 दिसंबर 2007 को हुआ था. बताया जाता है कि तेजी बच्चन ने लंबी बीमारी से जूझते हुए 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. दरअसल, अपने समय में कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की जोड़ी देश की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती थी. साल 2004 से तेजी बच्चन का ज्यादातर समय बीमारी के कारण अस्पताल में बीता और 21 दिसंबर 2007 को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास के दौरान जब अमिताभ बच्चन ने आराध्या को किया डिस्टर्ब तो पोती ने दादा को दिया ऐसा रिएक्शन (When Amitabh Bachchan Disturbed Aaradhya During Online Class, Know How She Reacted)

Amitabh Bachchan's Parents

गौरतलब है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन का जन्म 12 अगस्त 1914 को पाकिस्तान के पंजाब स्थित फैसलाबाद में हुआ था. तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट थीं और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहुत करीबी मानी जाती थीं, जबकि अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन विदेश मंत्रालय में हिंदी अधिकारी के रूप में काम करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू हरिवंश राय बच्चन के काम, सच्चाई, ईमानदारी और सिद्धांतों की काफी इज्जत करते थे.

Share this article