अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan,) उन कलाकारों में से हैं, जो ओटीटी पर लगातार अपने किरदारों में लीक से हटकर कुछ परोस रहे हैं. 'बॉब बिस्वास', 'दसवीं', 'बी हैपी' और 'आई वांट टू टॉक' के बाद अभिषेक इन दिनों मधुमिता निर्देशित 'कालीधार लापता' में को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी ये फ़िल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है और एक बार फिर उन्होंने दिल को छू लेने वाली एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें ऑडियंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है. और अब पापा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी बेटे पर प्यार लुटाया है और उनकी दिल खोलकर तारीफ की है.

अमिताभ बच्चन अपने बेटे की हर कामयाबी पर खुश होते हैं और जब भी अभिषेक की फ़िल्म रिलीज़ होती है और उनकी एक्टिंग की तारीफ होती है, तो उन्हें बेहद गर्व महसूस होता है और वो बेटे की तारीफ करना नहीं भूलते. बिग बी अक्सर अभिषेक के लिए सोशल मीडिया पर एप्रिसिएशन पोस्ट (Amitabh Bachchan pens an admiration note for Abhishek Bachchan) शेयर करते हैं, जिसमें वो बेटे की तारीफ करते हैं.

बिग बी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अभिषेक की तारीफ की है. इस पोस्ट में उन्होंने अभिषेक की इस साल आई फिल्मों और उनमें अभिषेक एक्टिंग की तारीफ करते हुए इमोशनल बातें लिखीं. उन्होंने लिखा, "एक साल में तीन फ़िल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं. आई वॉन्ट टू टॉक (I Want to Talk), हाउसफुल 5 (Houseful 5) और कालीधर लापता (Kaalidhar Lapata)... और तीनों में, ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग किरदार. कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है, नहीं... सब में यही लगा कि यही किरदार है."

बिग बी ने आगे लिखा, "ऐसा आज के युग में देखना अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया. मेरा हृदय से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार. हां हां हां! तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता और अभी साल का अंत नहीं हुआ है. ना जाने और क्या क्या फूल खिलाओगे."

ये पहली बार नहीं है जब बिग बी ने बेटे अभिषेक की तारीफ की हो. अमिताभ बच्चन अक्सर ही अभिषेक की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. वो अभिषेक की फिल्मों को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते.