बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 42वा जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर एक्ट्रेस के हसबैंड और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सोशल मीडिया पर अपनी 'स्पेशल वन' वाइफ कैटरीना कैफ के लिए दिल को छू लेने वाला बर्थडे ट्रिब्यूट दिया है. कैटरीना के देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) ने भी अपनी प्यारी भाभी की बर्थडे विश किया है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के 42वें बर्थडे पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. कैटरीना को बर्थडे ट्रिब्यूट देते हुए विक्की ने एडोरेबल और अनसीन फोटोज के साथ, सिंपल लेकिन दिल की गहराइयों को छू लेने वाला नोट भी लिखा है. इस स्पेशल और सिंपल नोट को पढ़कर फैन का दिल पिघला जा रहा है.

छावा एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से 1 कपल फोटो है, बाकी 3 कैटरीना की सोलो फोटो है. कैटरीना की खूबसूरत सोलो और अनसीन फोटोज आज के स्पेशल दिन में शेयर कर विक्की ने फैंस का दिन बना दिया.

इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा है- हैलो बर्थडे गर्ल, आई लव यू... फैंस भी कैटरीना की इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने इन तस्वीरों पर हार्ट वाले इमोजी बनाए कर सैंड किए हैं. जबकि कैटरीना के फैंस ने हैप्पी बर्थडे लिखकर उन्हें पर अपना प्यार बरसाया है.

विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल ने भी अपनी भाभी कैटरीना कैफ को उनके 42वें जन्मदिन की बधाई दी हैं. सनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कैटरीना की फोटो शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे @कैटरीनाकैफ.
