बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी पेरेंट्स कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra, Kiara Advani) के घर फाइनली खुशियों ने दस्तक दे दी है. कपल पैरेंट्स (Kiara Advani and Sidharth Malhotra are parents now) बन गए हैं. उनके घर लक्ष्मी आई है. कल यानी 15 जुलाई को कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. दोनों की फैमिली में फिलहाल जश्न का माहौल है. कपल के फैंस भी ये गुड न्यूज़ सुनते ही खुश हो गए हैं और कपल को लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

हालांकि कपल ने अब तक ऑफिशियली ये न्यूज़ शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने कल एक प्यारी सी बेबी गर्ल को वेलकम (Kiara Advani welcomes baby girl) किया है. बताया जा रहा है कि मुम्बई के रिलाइंस हॉस्पिटल में कियारा की नार्मल डिलीवरी हुई है और मां और बेबी दोनों हेल्दी हैं. ज़ाहिर है घर में नन्हीं मेहमान के आने से दोनों फैमिली बेहद खुश होगी. खासकर सिद्धार्थ पापा बनकर बेहद खुश हैं.

दो दिन पहले कियारा (Kiara Advani) और सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. उनके साथ उनकी फैमिलीज़ भी हॉस्पिटल पहुंची थी. तभी से फैंस ये कयास लगाने लगे थे कि जल्दी ही गुड न्यूज़ मिल सकती है और फाइनली फैंस को अपने फेवरेट कपल की ओर से गुड न्यूज मिल ही गई. अब फैंस और तमाम सेलेब्स न्यू पेरेंट्स बने कियारा और सिद्धार्थ को जमकर बधाई दे रहे हैं. साथ ही कपल की बिटिया रानी की पहली तस्वीर देखने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि शेरशाह कपल ने फरवरी 2025 में एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बच्चे के मोजे पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफ़ा... जल्द आ रहा है.' फाइनली वहीं 15 जुलाई को कपल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं. कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग की थी और अब शादी के दो साल बाद उन्होंने बेबी गर्ल को वेलकम किया है.
