
अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी- द ग्रेट’ रिलीज़ से पहले ही बेहद सुर्ख़ियों में है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दोनों ने ही उनके सराहनीय प्रयास की सराहना की है.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ मुलाक़ात और फिल्म के प्रीमियर से जुड़ा वीडियो शेयर किया.
जहां नेता-अभिनेताओं ने फिल्म के विषय और अभिनय की प्रशंसा की, वहीं इसी तरह की और भी फिल्में बननी चाहिए कि सलाह भी दी.

सीएम रेखा गुप्ता तारीफ़ और प्रेरित करनेवाले बोलों से हौसलाअफ़जाई की. तन्वी का मुख्य क़िरदार शुभांगी दत्त ने निभाया है. उनके दादाजी की भूमिका में अनुपम खेर स्वयं है, वहीं मां बनी हैं सशक्त अभिनेत्री पल्लवी जोशी. इनके अलावा जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, करण टैकर, अरविंद स्वामी भी प्रमुख कलाकारों में है.

ऑटिज़्म पीड़ित तन्वी एक ऐसा ख़्वाब देखती है, जिसे पूरा करना नामुमकिन तो नहीं, पर मुश्किलों भरा ज़रूर है. उसकी महत्वाकांक्षा, जज़्बे और दृढ़ता को देख हर कोई हैरान रह जाता है. अनुपम खेर के अनुसार फिल्म की रूपरेखा तो उन्होंने बरसों पहले बना ली थी, जिसे पूरा होते-होते चार साल लग गए. वे इसके निर्देशक के साथ-साथ लेखक, अभिनेता और निर्माता भी हैं.

कहानी एक ऐसी लड़की है, जो ऑटिज़्म से ग्रस्त होने के बावजूद अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए सेना में भर्ती होने का दंभ रखती है. उसकी इस साहसिक यात्रा में तमाम परेशानियां आती हैं, पर वह हार नहीं मानती. क्या उसका ख़्वाब पूरा हो पाता है, इसे जानने की उत्सुकता हम सभी को है, जो फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा.


Photo Courtesy: Social Media